बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डिस्कॉम एसई को ज्ञापन
बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डिस्कॉम एसई को ज्ञापन

झुंझुनूं : झुंझुनूं विद्युत दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की ओर से गुरुवार को बैठक हुई। अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा ने विद्युत दुर्घटना से कामगार के जीवन में आने वाली त्रासदी के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कार्य के दौरान सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान डिस्कॉम महामंत्र देवकरण सैनी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर, जिला महामंत्री सुरेश कुमार खाजपुरिया ने दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सुझाव दिए। बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल ने श्रमिक समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें सभी उपखंडों व उप चौकियों पर रोशनी व पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने, शौचालय निर्माण करवाने, कामगारों को परिचय पत्र जारी करने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांग शामिल है। इस दौरान कार्मिक अधिकारी जाहिद खान, प्रशासनिक अधिकारी बलवीर, श्रमिक संघ के संगठन मंत्री नरेश स्वामी, जिला सयुंक्त महामंत्री राजवीर सामरिया, सीताराम योगी, दलीप सैनी, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे। झुंझुनूं. ज्ञापन देते अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के पदाधिकरी।