[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दो युवा जाएंगे केदारनाथ:लोहार्गन से शुरू की यात्रा, ग्रामीणों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दो युवा जाएंगे केदारनाथ:लोहार्गन से शुरू की यात्रा, ग्रामीणों ने किया सम्मान

800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दो युवा जाएंगे केदारनाथ:लोहार्गन से शुरू की यात्रा, ग्रामीणों ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ के चिराना के दो युवक तीर्थराज लोहार्गल से केदारनाथ धाम तक 800 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। चिराना निवासी रामचन्द्र सैन उर्फ मौनी सैन और बागोरिया कि ढाणी निवासी रितिक सैनी ने आज अपनी यात्रा की शुरुआत की।

चिराना के सीकर रोड स्थित श्री गणेश मंदिर पर ग्रामीणों ने दोनों का सम्मान किया और हौंसला बढ़ाया। गांव के मुख्य मार्गों से रवाना होने पर व्यापार मंडल, ग्रामीण, परिजनों, मित्रों द्वारा सम्मानित कर रवाना किया गया। इस दौरान डुंडलोद के समाजसेवी गिरधारी लाल इन्दोरिया, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत, सरंपच राजेन्द्र सिंह शेखावत, समाजसेवी बाबुलाल सैनी, श्रीराम जांगिड़, सुभाष सैन, पंच विनोद सैनी मौजूद रहे।

Related Articles