[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हथियार तस्कर गिरोह के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, इनमें दो सीकर व एक नीमकाथाना का


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

हथियार तस्कर गिरोह के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, इनमें दो सीकर व एक नीमकाथाना का

हथियार तस्कर गिरोह के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, इनमें दो सीकर व एक नीमकाथाना का

सीकर/नीमकाथाना : सीएसटी क्राइम ब्रांच पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम ने हथियार सप्लाई करने वाले चार बदमाशों को स्पेशल ऑपरेशन कर गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में की गई। आरोपियों के पास से चार पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन मैग्जीन सहित चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों में दो सीकर, एक नीमकाथाना व एक जयपुर निवासी है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाशचंद बिश्नोई ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ गांव लाखनी निवासी संदीप निठारवाल, नानी बाइपास चौराहा निवासी ब्रिजेश गुर्जर, बागरियावास, नीमकाथाना के लोकेंद्र माहुल्या और जयपुर ग्रामीण निवासी इंद्राज यादव को गिरफ्तार किया है। इनमें 24 वर्षीय संदीप, लोकेंद्र व 22 साल के इंद्राज यादव के पास दो पिस्टल, एक देसी कट्‌टा, एक खाली मैग्जीन व एक जिंदा कारतूस मिली है। 19 साल के ब्रिजेश के पास से दो पिस्टल, दो खाली मैग्जीन व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

कार्रवाई में पुलिस थाना शिवदासपुरा, जयपुर की टीम भी शामिल रही। सीकर के संदीप का एमपी के धार जिला के हथियार सप्लायर और तस्करों से संपर्क हैं। संदीप धार निवासी प्रवीण कुमार से सस्ते दाम पर हथियार लाकर जयपुर और सीकर में सप्लाई करने व बेचने का काम करता है। पूछताछ में पता चला कि ब्रिजेश भी एमपी से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करता है। ब्रिजेश फायरिंग के एक मामले पहले गिरफ्तार भी हो चुका है। चारों आरोपी हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं। इनसे अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस थाना शिवदासपुरा में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी इंद्राज यादव जयपुर शहर में स्थित निम्स मेडिकल कॉलेज में बाउंसर की नौकरी करता है। लोगों पर डरा-धमका कर उन पर धाक जमा सके। इसलिए अपने पास अवैध हथियार रखता है। जबकि लोकेंद्र माहुल्या के खिलाफ लूट व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाशचंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़ी गैंग्स से जुड़े हैं या नहीं। चारों ने कबूला है कि वे डिमांड के अनुसार हथियारों की सप्लाई करते हैं। एमपी-यूपी सहित से 20 से 25 हजार रुपए में हथियार खरीदकर जयपुर व सीकर में महंगे दामों पर बेचते हैं।

Related Articles