[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोने के जेवरात और लाखों रुपए चोरी करने वाला गिरफ्तार:बदमाश से चोरी का सामान बरामद, सुंदरकांड पाठ में गया था परिवार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सोने के जेवरात और लाखों रुपए चोरी करने वाला गिरफ्तार:बदमाश से चोरी का सामान बरामद, सुंदरकांड पाठ में गया था परिवार

सोने के जेवरात और लाखों रुपए चोरी करने वाला गिरफ्तार:बदमाश से चोरी का सामान बरामद, सुंदरकांड पाठ में गया था परिवार

सीकर : सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपए का कैश चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। मामला सीकर के दादिया थाने का है।

थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को जगदीश प्रसाद (50) निवासी सिंहासन दादिया, सीकर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि जगदीश प्रसाद अपने परिवार के साथ सीकर हॉस्टल में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा व सुंदरकांड के पाठ में शामिल होने के लिए गया था।

इस दौरान सूने मकान में पीछे से चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मकान के ताले-तोड़ कर 2 लाख 45 हजार का कैश, 15 तोला सोने के जेवरात व एक 1 किलो चांदी चोरी कर भाग गए थे।

सीसीटीवी से पहचान के बाद पकड़ा

पुलिस ने जगदीश प्रसाद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

इस दौरान पुलिस ने टेक्निकल तरीके से आरोपी को डिटेन कर लिया और थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन कुमार (38) साल निवासी सिंहासन दादिया, सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles