स्टेट हाइवे पर आया जर्मन जल योजना का चैंबर, हटवाने की मांग
स्टेट हाइवे पर आया जर्मन जल योजना का चैंबर, हटवाने की मांग

बिसाऊ : जर्मन जल योजना के पानी की सप्लाई के लिए बनाया गया चैंबर स्टेट हाइवे पर आ जाने से अब दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। रात के समय कई बार वाहन इस चैंबर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस कारण अब इस चैंबर को यहां से हटवाने की मांग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पहले तक इस चैंबर से गुजरने वाली जर्मन जल योजना की पाइपलाइन से बिरमी व निराधनु पंप स्टेशनों पर बने वाटर टैंकों तक मीठे पानी की सप्लाई हो रही थी।
अब इस क्षेत्र में कुंभाराम जल परियोजना का पानी आ जाने के बाद जर्मन जल योजना से पानी की सप्लाई कई महीनों से बंद होने से यह चैंबर भी अनुपयोगी हो गया है। स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने इस चैंबर को हटवाने के लिए कलेक्टर से मांग की है।