[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की अपील, हर घर में रविवार को मने सुखा दिवस तो नहीं होंगी मच्छर जनित बीमारियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की अपील, हर घर में रविवार को मने सुखा दिवस तो नहीं होंगी मच्छर जनित बीमारियां

मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की अपील, हर घर में रविवार को मने सुखा दिवस तो नहीं होंगी मच्छर जनित बीमारियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग ने विभाग की एडवायजरी को फॉलो करने और हर रविवार को ड्राई डे मनाने की अपील की ताकि मच्छर जनित मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव हो सके। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि हर वर्ष 25 अप्रेल को मलेरिया दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य मलेरिया रोकथाम के प्रति जागरूक बनना। डॉ डांगी ने बताया कि इस बार विश्व मलेरिया दिवस की थीम “Accelerating the fight against malaria for a more equitable world.” ’अधिक न्याय संगत दुनिया के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाना’ रखी गई है। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि मलेरिया और मच्छर जनित रोगों से लड़ने के लिए समुदाय का जागरूक बनना और सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।

उन्होनें बताया कि जिले में मलेरिया क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण 1 अप्रैल से 14 मई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान आशाओ की टीम बनाकर एएनएम एवं सीएचओ द्वारा घर-घर सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ट तथा सोर्स रिडक्शन व आईईसी गतिविधियां की जा रही। मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक शुक्रवार को सुखा दिवस मनाया जा रहा हैं साथ ही आमजन को दैनिक उपयोग में लिए जा रहे कुलर, फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के परिंड़े को खाली कर सुखाने व मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि पानी भराव क्षेत्र में एएनएम/आशा / सीएचओं द्वारा एमएलओ डाला जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकें। इस कार्यक्रम के संबंध में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त संख्या में दवाईयां व आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं समय पर रोगियों का उपचार करने के लिए सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है।

डॉ सर्वा ने बताया कि इस मामले को विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सभी संबधित विभागों टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होनें बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है घरों में पेंपलेट्स वितरित किए जा रहे हैं कचरा उठने वाले निकायों के हुपरो से माइकिंग करवाई जाने के आदेश नगर पालिका व परिषद को दिए गए हैं। उन्होनें बताया कि मच्छरों की रोकथाम के लिए स्थाई जल स्त्रोतो में गम्बुशिया मछली डाली जाने तथा फील्ड सर्वे के दौरान पाये गये बुखार के रोगियों की अधिक से अधिक मलेरिया की स्लाईड ली जानें के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles