[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाट विकास संस्थान में 624 नए सदस्य जुड़े:मासिक बैठक में स्मारिका प्रकाशन का निर्णय, क्रय समिति और लेखा समिति का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जाट विकास संस्थान में 624 नए सदस्य जुड़े:मासिक बैठक में स्मारिका प्रकाशन का निर्णय, क्रय समिति और लेखा समिति का गठन

जाट विकास संस्थान में 624 नए सदस्य जुड़े:मासिक बैठक में स्मारिका प्रकाशन का निर्णय, क्रय समिति और लेखा समिति का गठन

सरदारशहर : सरदारशहर में जाट विकास संस्थान की मासिक बैठक संस्थान भवन में अध्यक्ष दौलत राम सारण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जून माह की गतिविधियों की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि गांव-गांव जाकर संस्थान से 624 नए सदस्यों को जोड़ा गया। ये कार्य पूर्व अध्यक्ष रामेश्वरलाल मूंड, मालाराम गोदारा, महामंत्री महावीर सहू, हरिराम सारण, रणवीर सारण, कोषाध्यक्ष नंदराम चाहर आदि के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। क्रय समिति का गठन उपाध्यक्ष महेन्द्र सिहाग की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की टीम के रूप में किया गया। संस्थान के लेखा-जोखा अद्यतन के लिए महामंत्री महावीर सहू की अध्यक्षता में समिति बनाई गई। इसके साथ ही संस्थान की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं योगदान को समर्पित ‘जाट विकास संस्थान स्मारिका’ प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में समाजसेवा के योगदान के लिए भंवरलाल सारण को संस्थान में एसी भेंट करने, संजय भंवरिया को निशुल्क टेंट एवं भंवरलाल देडू को कूलर भेंट करने पर माला पहनाकर एवं तेजा जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।  बैठक में नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, ईश्वर राम डूडी, प्रभुदयाल सिहाग, भगवानराम जाखड़, शेर सिंह रेवाड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हीरालाल बेनीवाल, प्रभुराम पूनिया, सुरेंद्र झोरड़, रामनिवास सारण, भंवरलाल सारण, रजीराम कड़वासरा, श्रवण कुमार सहू, रामचंद्र सिहाग, केशर राम सारण, मेघाराम हुड्डा एवं कोषाध्यक्ष नंदराम चाहर उपस्थित रहे।

अध्यक्ष दौलत राम सारण ने कहा कि संस्थान लगातार सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उन्नयन की दिशा में अग्रसर है। सभी सदस्यों का सहयोग संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Related Articles