सरदारशहर में बाइक फिसलने से दो युवक घायल:एक हायर सेंटर बीकानेर रेफर, बाजार जाते समय वार्ड 35 में हुआ हादसा
सरदारशहर में बाइक फिसलने से दो युवक घायल:एक हायर सेंटर बीकानेर रेफर, बाजार जाते समय वार्ड 35 में हुआ हादसा

सरदारशहर : सरदारशहर में बाइक फिसलने से दो युवक घायल हो गए। हादसा वार्ड 35 में रविवार दोपहर को हुआ। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसाक (25) और मुबारिक (15) बाइक से बाजार जा रहे थे। इस दौरान वार्ड 35 में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लीप हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट सुभाष सिहाग और ईएमटी संजय खीचड़ ने दोनों घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ चंदन मोठसरा और नर्सिंग टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इसाक को गंभीर चोटें आने के कारण बीकानेर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मुबारिक का उपचार राजकीय उप जिला अस्पताल में जारी है।