छात्रवृत्ति के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 31 मई
छात्रवृत्ति के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 31 मई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृति पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन करवाने तथा पूर्व पंजीकृत संस्थाओं की मान्यता एवं पाठ्यक्रम फीस स्ट्रक्चर अद्यतन करने तथा पोर्टल पर विद्यार्थियों के द्वारा आनॅलाईन पंजीयन एवं आवेदन करने के लिए (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) नवीन अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि छात्रवृति योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी अधतन दिशा निर्देश एवं नियम वेब पोर्टल एवं वेबसाईट पर विजिट की जा सकती हैं।