[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर के बिजनेसमैन को गैंगस्टर की धमकी-37 लाख रुपए दो:कहा- पैसा दे देना, नहीं तो ऑफिस आकर तुझे उड़ा देंगे; गोगामेड़ी के हत्यारे का भी फोन आया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर के बिजनेसमैन को गैंगस्टर की धमकी-37 लाख रुपए दो:कहा- पैसा दे देना, नहीं तो ऑफिस आकर तुझे उड़ा देंगे; गोगामेड़ी के हत्यारे का भी फोन आया

जयपुर के बिजनेसमैन को गैंगस्टर की धमकी-37 लाख रुपए दो:कहा- पैसा दे देना, नहीं तो ऑफिस आकर तुझे उड़ा देंगे; गोगामेड़ी के हत्यारे का भी फोन आया

जयपुर : गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जयपुर के बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी है। वॉट्सऐप कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर 37 लाख रुपए की डिमांड की है। इसके साथ ही अजमेर जेल में बंद गोगामेड़ी के हत्यारे ने भी बिजनेसमैन को कॉल कर धमकाया। वैशाली नगर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने 14 अप्रैल की रात FIR दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। मामले की जांच SHO (वैशाली नगर) रविन्द्र सिंह नरुका कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 35 साल के बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी कंपनी का वैशाली नगर में ऑफिस है। 29 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे उनके वॉट्सऐप नंबर पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- रोहित गोदारा बोल रहा हूं। तेरा किसी दलीप सिंह से पैसे का लेन-देन है। दलीप हमारा आदमी है, इसलिए अगर तुझे जिंदा रहना है तो 3 दिन के अंदर 37 लाख रुपए हमारे लिए दे दे। दलीप भाई का जो पैसा है वो दे देना। नहीं तो वैशाली नगर में ऑफिस आकर तुझे उड़ा देंगे।

10 दिन बाद दोबारा कॉल कर धमकाया

11 मार्च को दोबारा इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल उठाते ही गैंगस्टर रोहित गोदारा गाली-गलौच करने लगा। धमकाया- तूने हमको बहुत हल्के में ले लिया है। तुझे वहीं आकर बताते हैं। दलीप हमारा आदमी है, हमको मदद करता है। तेरे पास रोहित राठौड़ का कॉल आएगा। अगर तुझे अपनी जान प्यारी है तो उससे बात कर लेना। वो जैसे कहता है, वैसे कर लेना। नहीं तो तू बीबी-बच्चों वाला आदमी है। समझ लेना।

गोगामेड़ी के हत्यारे ने कॉल कर धमकाया

दोपहर करीब 2:30 बजे अलग इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल आया। बोला- रोहित राठौड़ बोल रहा हूं, जो गोगामेड़ी को उड़ाया था। मैं अभी जेल से ही बोल रहा हूं। रोहित भाई ने तेरा नंबर दिया है। तू पैसे का इंतजाम कर। मुझे जेल में मेरे लिए अभी फोन लेना है । नहीं तो अंजाम तो तुझे पता ही होगा।

दो बार फिर दी धमकी
16 मार्च को रात करीब 8:10 बजे और 6 अप्रैल को रात करीब 8:15 धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। इसके बाद 12 अप्रैल को दलीप सिंह अपने साथी के साथ ऑफिस आ गया। धमकी देकर गए। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित बिजनेसमैन ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

एक बदमाश को अरेस्ट कर भेजा जेल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में दलीप सिंह निवासी झुंझनूं को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया था कि साल 2022 में पीड़ित बिजनेसमैन और दलीप सिंह ने पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू किया था। बिजनेस में 11-12 लाख रुपए दलीप ने लगाने के बाद पार्टनरशिप छोड़ दी थी। उन रुपयों की डिमांड को लेकर दलीप की ओर से धमकाना शुरू कर दिया था। पुलिस की साइबर टीम इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल करने वालों बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।

Related Articles