[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘बीजेपी के पास कोई मैजिक नहीं, जादूगर हमारे पास’:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- मोदी को मंगलसूत्र का महत्व चला पता, बीजेपी केवल फिक्सिंग से जीतती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘बीजेपी के पास कोई मैजिक नहीं, जादूगर हमारे पास’:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- मोदी को मंगलसूत्र का महत्व चला पता, बीजेपी केवल फिक्सिंग से जीतती

'बीजेपी के पास कोई मैजिक नहीं, जादूगर हमारे पास':कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- मोदी को मंगलसूत्र का महत्व चला पता, बीजेपी केवल फिक्सिंग से जीतती

कोटा : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मैजिक नहीं है। जादूगर तो हमारे पास है। वो खाली फिक्सिंग से जीतता रहा है और पूंजीपतियों का गठजोड़ उसको जीताता रहा है। यह पूंजीपतियों की कठपुतली है।

कोटा के निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा दुनिया में कोई स्कैम नहीं हो सकता। शहर के गुंडे हफ्ता वसूली का काम करते है, उसी तरीके से मोदी, सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करके अपनी पार्टी को चंदा दिलवाया है। हमारी सरकार बनने दीजिए। इनके भ्रष्टाचार के सभी मामले सामने आएंगे। इनको परिणाम भुगतना पड़ेगा।

कोटा के निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते मोहन प्रकाश।
कोटा के निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते मोहन प्रकाश।

इलेक्शन कमीशन ने कैसे बीजेपी उम्मीदवार को विजय घोषित किया?

मोहन प्रकाश ने कहा कि सूरत में जो हुआ इसकी जांच होनी चाहिए। अब यह चर्चा चल रही है कि इलेक्शन कमीशन ने कैसे बीजेपी उम्मीदवार को विजय घोषित कर दिया क्योंकि वह नोटा का प्रावधान है।

ये क्यों हो रहा है? क्या मोदी जी ऐसा ही भारत चाहते है? क्योंकि वहां उनकी पार्टी का प्रत्याशी विजय हुआ है इसलिए मोदी जी को जवाब देना चाहिए कि कल क्या वो देश के अंदर ऐसा ही चुनाव चाहते हैं। उन्होंने कहा फिक्सिंग के सिवाय कोई ताकत नहीं कि मोदी सरकार वापस आ सकें।

पंजाब में आप के खिलाफ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा इसलिए अलग लड़ रहे है क्योंकि बीजेपी अकाली व बीएसपी भी पर्दे के पीछे से मिले हुए थे।

ये लोग सीधे-सीधे नहीं चल रहे। हम नहीं चाहते कि सत्ता विरोधी वोट उनको जाए। वहां पर कांग्रेस जीते चाहे आप, जीतगा तो इंडिया अलाइंस की होगी। इसबार अलायंस की जीत होगी। जनता ज़ब देती है तो छप्परफाड़ कर देती है।जैसे जैसे चरण बढ़ेगा, वैसे वैसे मोदी का चरण गिरेगा।

बीजेपी पार्टी के अंदर भी तानाशाही

पहले चरण में कम मतदान होने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वर्कर व समर्थक उत्साहित नहीं है, उदासीन है। वो महंगाई,बेरोजगारी से परेशान है। पार्टी के अंदर भी तानाशाही लागू कर रहे है इसलिए वोटिंग कम हो रही है। बीजेपी वाले कह रहे है, 400 पार, दिल्ली वाले कह रहे है जमुना पार। अबकी बार कोई सी भो ताकत मोदी को सत्ता में नहीं ला सकती। क्योंकि जहां भी ये है, वहां सेचुरेशन में है। प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये सीईसी की बैठक में तय होगा। मोहन प्रकाश ने कहा कि हम पूंजीपतियों के खिलाफ नहीं है। सार्वजनिक संपत्तियों को जिस तरीके से मोदी ने अडानी को दिया है। हम उसका विरोध करते हैं।

मोदी को मंगलसूत्र का महत्व चला पता

उन्होंने आरएसएस की तुलना मुस्लिम लीग से की। मोहन प्रकाश ने कहा कि बीजेपी मातृ संस्था आरएसएस व मुस्लिम लीग दोनों के प्रस्ताव समान होते थे। यहां तक कि आजादी के वक्त भी दोनों के प्रस्ताव समान थे। मोदी जी अपने 10 साल के काम विवरण नहीं दे रहे हैं बल्कि कांग्रेस घोषणा पत्र के बारे में कह रहे हैं मंगलसूत्र भी चला जाएगा। चलो अच्छा है मोदी को मंगलसूत्र के महत्व के बारे में मालूम पड़ा।

कांग्रेस के शासन में सोने का भाव 36 हजार प्रति 10 ग्राम था। आज 75 हजार के पार है। मोदी को अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए। कांग्रेस सरकार में आएगी तो राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल को देशभर में लागू करेंगे।

उन्होंने ने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन परंपराओं को लोकसभा में तोड़ा जा रहा है उसमें सबसे बड़ा रोल कोटा के सांसद ओम बिरला का है। कोटा में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के आने के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल को संघर्ष का प्रतीक बताया।

Related Articles