कल मनाया जाएंगा मानव एकता दिवस
कल मनाया जाएंगा मानव एकता दिवस

खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित जैन मंदिर में संत निरंकारी मंडल शाखा कॉपर के सौजंय से बाबा गुरू वचनसिंह की याद में बुधवार को मानव एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम दास ने बताया कि जैन मंदिर में बुधवार सुबह दस बजे से एक बजे तक बाबा गुरू वचनसिंह की याद में मानव एकता दिवस के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया जाएगा, सत्संग के दौरान बुहाना मुखी सूरज भान प्रवच्चन देंगे। सत्संग के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।