[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ई-रिक्शा-कार की टक्कर में 3 माह की मासूम की मौत:मां की गोद से उछलकर गिरी; मन्नत पूरी हुई तो खाटूश्यामजी दर्शन करने आया था परिवार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ई-रिक्शा-कार की टक्कर में 3 माह की मासूम की मौत:मां की गोद से उछलकर गिरी; मन्नत पूरी हुई तो खाटूश्यामजी दर्शन करने आया था परिवार

ई-रिक्शा-कार की टक्कर में 3 माह की मासूम की मौत:मां की गोद से उछलकर गिरी; मन्नत पूरी हुई तो खाटूश्यामजी दर्शन करने आया था परिवार

खाटूश्यामजी-सीकर : खाटूश्यामजी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। इसमें सवार एक ही परिवार के 7 लोग उछल कर सड़क पर गिर गए। हादसे में मां की गोद में बैठी 3 माह की मासूम भी गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। परिवार यहां मन्नत पूरी होने के बाद दर्शन करने पहुंचा था। हादसे के बाद कार और ई-रिक्शा ड्राइवर वहां से फरार हो गए। मामला सोमवार सुबह 9:30 बजे खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र की नगर पालिका के पास हुआ।

3 माह की मासूम अपनी मां की गोद में थी। अचानक हुई इस टक्कर में वह उछलकर सड़क पर गिरी।
3 माह की मासूम अपनी मां की गोद में थी। अचानक हुई इस टक्कर में वह उछलकर सड़क पर गिरी।

दिल्ली से दर्शन करने आया था परिवार

खाटूश्यामजी थाने के हेड कॉन्स्टेबल मोहनलाल ने बताया कि सुबह करीब 9:30 नई दिल्ली सागरपुर निवासी दीपुल गुप्ता (33) अपने परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए खाटूश्यामजी आए हुए थे। उसके साथ पत्नी मोनिका (28), 3 माह की बेटी दिषिका, मां सुमन गुप्ता (60), बड़ी बेटी सृष्टि (4), भतीजा रीधान व भांजी रीहांशी भी थी। दीपुल गुप्ता ने अपनी वैगनआर गाड़ी खाटू में नगरपालिका के पास बनी पार्किंग में पार्क कर दी थी। जिसके बाद परिवार सहित ई-रिक्शा में सवार होकर दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे थे। इस दौरान तोरण द्वार के नजदीक सामने से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

रिक्शा पलटा, 3 माह की मासूम नीचे गिरी

दिल्ली में ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का काम करने वाले दिपुल ने बताया- मैं रविवार रात को अपने परिवार के साथ दिल्ली से चला था और सोमवार सुबह 9 बजे खाटू में पहुंचा था। यहां नगपालिका के पास अपनी कार खड़ी की तो एक ई-रिक्शा वाला आया जिसने कहा- वह हमें खाटूश्यामजी में दर्शन करवा देगा।

मैं अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा में बैठ गया। नगरपालिका से चले ही थे कि मंदिर मार्ग के लिए आए मोड़ पर सामने से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आ गई। कुछ ही सेकेंड में जोरदार टक्कर हुई और ई-रिक्शा पलट गया। हम सभी नीचे गिरे और इसी हादसे में बेटी की मौत हो गई। बेटी को अंदरूनी चोट लगी। मौके पर उसके मुंह से झाग निकलने लगे। बच्ची ने वहीं दम तोड़ दिया। आस-पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए खाटू सीएचसी में भर्ती कराया।

यह वो कार है जिसने सामने से ई-रिक्शा को टक्कर मारी थी।
यह वो कार है जिसने सामने से ई-रिक्शा को टक्कर मारी थी।

मन्नत पूरी हुई तो खाटू आया था परिवार

दीपुल गुप्ता ने बताया कि 6-7 दिनों से पत्नी मोनिका के पेट में तेज दर्द हो रहा था। मैं मोनिका का इलाज कराने के लिए उसे दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भी लेकर गया। दिल्ली के और प्रसिद्ध अस्पतालों से भी जांचे कराई लेकिन मोनिका ठीक नहीं हुई। जिसके बाद मैंने बाबा खाटू श्याम से मन में मन्नत मांगी कि मोनिका ठीक हो जाए फिर मैं खाटूश्याम जी (सीकर) परिवार सहित आऊंगा। खाटू बाबा ने मेरी अर्जी सुन ली और मोनिका ठीक हो गई। रिपोर्ट भी नॉर्मल आई। जिसके बाद मैं अपने परिवार के साथ खाटू दर्शन करने के लिए आया।

Related Articles