मनोनयन : बार एसोसिएशन सलूंबर कार्यकारिणी सहवृत सदस्यों की घोषणा
मनोनयन : बार एसोसिएशन सलूंबर कार्यकारिणी सहवृत सदस्यों की घोषणा

सलूंबर : सलूंबर बार एसोसिएशन सलूंबर के अध्यक्ष राकेश प्रजापत ने कार्यकारिणी सहवृत सदस्यों की घोषणा बार सभागार में की है। बार एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र जैन ने बताया कि बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश प्रजापत ने बार कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आठ सहवृत सदस्यों का मनोनयन किया।
इसमें जयेश चौबीसा, ग्रिजेश ताजावत, मोहम्मद सोहेल, परमानंद कलाल, डूंगरलाल मीणा, गौतमलाल मीणा, हर्षित आगाल, गंगाराम पटेल का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर बार कार्यकारिणी एवं समस्त अधिवक्ताओं की ओर से उपरना पहनाकर स्वागत किया। बार अध्यक्ष राकेश प्रजापत ने नवीन सहवृत सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं अधिवक्ता हित एवं बार हित में कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीजे प्रवीण वर्मा, एसीजेएम किरण कुमार, जेएम विनोद पंवार, बार उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी, सचिव ललित चौधरी, कोषाध्यक्ष वालुराम पटेल, पुस्तकालय सचिव मयूर जोशी, पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल चौधरी, राकेश पूर्बिया, गेबी लाल दमावत, सीपी मेहता, कमल बाहेती, अब्दुल रउफ, राजकुमार जैन, सुरेश पूरी, चंद्र शेखर मेहता, विजेश भलवाड़ा, रणजीत पूर्बिया, नाहर सिंह, महेश जोशी, मुकेश जोशी, विकास जोशी, जितेंद्र वैष्णव, भगवतीलाल सुथार भी मौजूद रहे।