[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिनदहाड़े डकैती करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिनदहाड़े डकैती करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

कस्बे वासियों ने पुलिस जिंदाबाद जिंदाबाद के लगाए नारे...

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर नई मंडी के नजदीक एक माह पहले करीब 40 लाख रुपए के जेवरात व नकदी लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को बदमाशों से लूट का सीन रिक्रिएट करवाया। बदमाशों को गिरफ्तार करने व लूट का माल बरामद करने पर शहर के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

जानकारी के अनुसार शहर में पांच बत्ती के नजदीक ज्वैलरी की दुकान वाले मंगलचंद सोनी व उसके बेटे अनिल सोनी से 19 मार्च की शाम 7.30 बजे घर जाते समय लूट की गई थी। अगले दिन अनिल सोनी की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी झाझड़ निवासी कुलदीप उर्फ केडी, अजय सिंह उर्फ अज्जू, लोकेश सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर रिमांड लिया था। इस दौरान आरोपियों से लूट का माल बरामद किया गया व कुछ नकदी बरामद की गई। मौके की तस्दीक कराने के लिए रविवार की शाम बदमाशों को वारदात स्थल पर लेकर गए।

डीएसपी अनुज डाल, उदयपुरवाटी थाने के सीआई गोपाल लाल जांगिड़, डीएसटी प्रभारी सरदारमल जाट, एचसी दिनेश गुर्जर, कांस्टेबल रामू सैनी आदि बदमाशों को लेकर वारदात स्थल पहुंचे। वहां उनसे लूट करने का पूरा सीन रिक्रिएट करवाया गया। पुलिस अधिकारी बदमाशों को लेकर ज्वैलर की दुकान पर गए। वहां डीएसपी अनुज डाल व डीएसटी प्रभारी सरदारमल ने वारदात के बारे में पूछताछ की।

शहर के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
ज्वेलरी व्यापारी व उसके बेटे के साथ हुई वारदात के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार करने व लूट का माल बरामद करने पर शहर के लोगों ने पुलिस अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह रखा। पार्षद राजेंद्र मारवाल व पार्षद संदीप सोनी की देखरेख में सोनी व्यापार मंडल व अन्य व्यापारियों तथा आमजन ने पुलिस अधिकारियों को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

ताराचंद मेघवाल ने तीन हजार रुपए में किया था गाड़ियों का मैनेजमेंट, राहुल कुमावत को नहीं मिला रैकी करने की मजदूरी
वारदात में शामिल चिराना निवासी राहुल कुमावत को रैकी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ केडी ने उसे दुकान की रैकी करने व दुकानदार के दुकान बंद करके रवाना होते ही सूचना देने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने दुकानदार के दुकान बंद करके रवाना होते ही सूचना दे दी, लेकिन बदमाश वारदात करने के बाद रवाना हो गए जिससे राहुल कुमावत को मजदूरी भी नहीं मिली। उधर देवीपुरा बणी निवासी ताराचंद मेघवाल ने बदमाशों को गाड़ी उपलब्ध करवाई तथा उनकी गाड़ी का ध्यान रखा था। बदमाशों ने उसे 3 हजार रुपए बतौर खर्चा दिया और कुछ रकम बाद में देने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने ताराचंद से 2500 रुपए बरामद कर लिए व 500 रुपए उसने खर्च कर दिए।

कुछ ज्वैलरी बरामद और कुछ को खर्चे के लिए कर दी खुर्द-बुर्द
लूट की वारदात में पुलिस ने बदमाशों से कुछ ज्वेलरी बरामद कर ली और कुछ को बदमाशों ने अपना खर्चा चलाने के लिए खुर्द-बुर्द कर दी। पुलिस ने बदमाशों द्वारा बेचे गए जेवरात भी बरामद किए हैं। जेवरात बेचने से प्राप्त कुछ रकम भी पुलिस ने बदमाशों से बरामद की है। फिलहाल अनुसंधान और आरोपियों से रकम बरामद करने का क्रम जारी है।

Related Articles