[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हक की हुंकार:रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने घेरा झुंझुनूं आगार, 10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद की आवाज, एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हक की हुंकार:रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने घेरा झुंझुनूं आगार, 10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद की आवाज, एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद

हक की हुंकार:रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने घेरा झुंझुनूं आगार, 10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद की आवाज, एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों और विभागीय अनदेखी के खिलाफ मंगलवार को झुंझुनूं आगार पर जोरदार प्रदर्शन किया। ‘आर एस आर टी सी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन’ के बैनर तले जुटे पूर्व कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्य प्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक (जयपुर) को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

हायर पेंशन पर अटका पेंच

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने मुख्य रूप से ईपीएस हायर पेंशन योजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 नवंबर 2022 को फैसला दिए जाने के बावजूद अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। आरोप है कि रोडवेज विभाग और CPFO (भविष्य निधि संगठन) एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं, जिससे हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है।

10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद की आवाज, एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन
10 सूत्री मांगों को लेकर बुलंद की आवाज, एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन

मुख्य मांगें

बकाया भुगतान: सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अधिश्रम (ओवरटाइम), साप्ताहिक अवकाश, राजपत्रित अवकाश और डबल ड्यूटी रेस्ट का तत्काल भुगतान हो।

एरियर और भत्ता: सातवें वेतनमान के फिक्सेशन एरियर और महंगाई भत्ते (DA) का बकाया भुगतान किया जाए।

ब्याज की मांग: जिन कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और अन्य परिलाभ देरी से मिले हैं, उन्हें देरी की अवधि का ब्याज दिया जाए।

अतिरिक्त भत्ता: 70 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग कर्मचारियों को राज्य सरकार के नियमानुसार 5 से 10 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ते का लाभ मिले।

पे-मैट्रिक्स: सातवें वेतनमान का निर्धारण पे-मैट्रिक्स के सही आधार पर किया जाए।

ये रहे मौजूद

प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश सचिव सैयद सुभाष अली खान ने किया। इस दौरान शाखा सचिव हरिसिंह गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष हेतराम और क्षेत्रीय जनसंपर्क सचिव सुभाष खीचड़ सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

मौके पर शंकर लाल शर्मा, सुरेश चौधरी, विद्याधर कृष्णयां, जगदीश छापोला, विजय पाल सिंह, हरलाल बुडानिया, महेंद्र खीचड़, सुगन सिंह और रामदेव सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles