सीकर : ईमित्र संचालक हुआ सेक्सटॉर्शन का शिकार:युवती ने रिश्तेदारों को भेजे अश्लील फोटो, न्यूड वीडियोकॉल से झांसे में लिया
ईमित्र संचालक हुआ सेक्सटॉर्शन का शिकार:युवती ने रिश्तेदारों को भेजे अश्लील फोटो, न्यूड वीडियोकॉल से झांसे में लिया
सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। यहां एक ईमित्र संचालक को पहले तो एक युवती ने न्यूड वीडियो कॉल के जरिए अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद उसके अश्लील फोटो ले लिए। जिन्हें वायरल करने के नाम पर युवती पैसों की मांग कर रही है। पैसे नहीं देने पर अब तक युवती ईमित्र संचालक के करीब 6 रिश्तेदारों को युवक के अश्लील फोटो भी भेज चुकी है। दांतारामगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
खाचरियावास के 26 वर्षीय युवक ने बताया कि वह विवाहित है जो ईमित्र संचालक है। करीब 6 महीने पहले उसके मोबाइल पर कुछ कॉल आते थे। जो उसने कई बार रिसीव किए। इसके बाद करीब एक सप्ताह तक कॉल आने बंद हो गए। फिर युवती का उसके व्हाट्सएप पर 2 बार वीडियो कॉल आया जिसमें वह न्यूड थी। इसी बीच युवक झांसे में आ गया। और युवती ने फिर उसके अश्लील फोटो ले लिए।
फिर युवक के मोबाइल कांटेक्ट से जुड़े उसके रिश्तेदारों के पास उसके किसी दूसरे नंबर से युवक के अश्लील फोटो भेजे गए।
इसके बाद युवक के पास व्हाट्सएप पर उसी युवती का कॉल आया जिसने कई बार 5 हजार और सात हजार रूपए मांगे। युवक ने पैसे देने से मना कर दिया। 30 अक्टूबर को युवती का आखिरी बार व्हाट्सएप कॉल आया। इसके बाद युवक ने व्हाट्सएप बंद कर दिया। युवक ने बताया कि उसने कोई भी OTP युवती से शेयर नहीं किया।