नला वाले हनुमान जी का विशाल मेला 23 को
नला वाले हनुमान जी का विशाल मेला 23 को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम पंचायत रवा के सौजन्य से 23 अप्रैल मंगलवार को ग्राम रवा में नला वाले हनुमान जी का विशाल मेला लगेगा मेला व्यवस्थापक हरिद्वार लाल सिंघानिया हाल नेपाल निवासी ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर श्याम मित्र मंडल सिंघाना के कलाकारों द्वारा हनुमान जी की आकर्षक झांकियां सजाकर संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 23 अप्रैल को कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा मंदिर के कपाट दिन भर लोगों के दर्शनार्थ खुले रहेंगे मेले में दिल्ली हरियाणा नेपाल काठमांडू आदि स्थानों से भी दर्शनार्थ आकर यहां पर जात जडूले करेंगे। मेले में बड़े-बड़े झूले वह रंग-बिरंगे दुकान आकर्षण का केंद्र रहेंगे।