[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली की लाइन के फाल्ट से लाखों रुपए के उपकरण जले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली की लाइन के फाल्ट से लाखों रुपए के उपकरण जले

बिजली की लाइन के फाल्ट से लाखों रुपए के उपकरण जले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : गांव शिमला में प्रातः 7:00 बजे के करीब बिजली के लाइन में आए फाल्ट के कारण बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक शिमला के इनवर्टर कंप्यूटर जल गए तेज पाठ के कारण बैंक में लगा सायरन भी करीब 15 मिनट तक बजता रहा फिर इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों को दी उसने जाकर ताला खोलकर देखा तो सभी उप करण जल गए थे तथा सायरन को बंद किया गया। इसी तरह अनारदेवी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिमला तथा माता वाला जनरल स्टोर शिमला के इनवर्टर बैट्री लाइट के अन्य उपकरण जल गए जिसके कारण इन सभी को लाखों रुपए का नुकसान हो गया तथा बड़ौदा बैंक की सेवाएं भी दिन भर प्रभावित रही। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए तथा लाइन में आने वाले फाल्ट की भी समीक्षा करवानी चाहिए तथा फाल्ट किस कारण से आया था इसकी जांच करवानी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसे फाल्ट आने पर रोक लग सके।

Related Articles