[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में शाम 5 बजे तक 44.97 फीसदी मतदान:110 साल की महिला ने बूथ पहुंचकर किया मतदान; 9 गांवों में मतदान का बहिष्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में शाम 5 बजे तक 44.97 फीसदी मतदान:110 साल की महिला ने बूथ पहुंचकर किया मतदान; 9 गांवों में मतदान का बहिष्कार

सुरक्षाकर्मी ने ID रखी तो हुआ हंगामा:110 साल की महिला ने बूथ पहुंचकर किया मतदान; पिलानी क्षेत्र के 9 गांवों में मतदान का बहिष्कार किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं लोकसभा सीट पर पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। झुंझुनूं लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 44.97 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं में 48.46, फतेहपुर 46.52, खेतड़ी 40.84 मण्डावा 48.24, नवलगढ 42.45, पिलानी 43.54, सूरजगढ़ 42.76 तथा उदयपुरवाटी में 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इससे पहले दोपहर 3 बजे 36.12 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं में 39.47, फतेहपुर 38.03, खेतड़ी 32.41 मण्डावा 38.46 , नवलगढ 34.09, पिलानी 34.35, सूरजगढ़ 34.41 तथा उदयपुरवाटी में 37.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

इससे पहले दोपहर 1 बजे 29.04 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं में 31.34, फतेहपुर 30.72, खेतड़ी 26.23 मण्डावा 31.41, नवलगढ़ 27.25, पिलानी 28.02, सूरजगढ़ 27.22 तथा उदयपुरवाटी में 30.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सुबह 11 बजे तक 18.91 फीसदी मतदान हुआ। झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 20.31 प्रतिशत, फतेहपुर 19.87, खेतड़ी 17.74, मण्डावा 19.73, नवलगढ 17.57, पिलानी 18.35, सूरजगढ़ 17.66 और उदयपुरवाटी में 20.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.83 फीसदी मतदान हुआ था। पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ 8.35, झुंझुनूं 10.1, मंडावा 8.7, नवलगढ़ 8.12, ​​​​​​​उदयपुरवाटी 8.39, ​​​​​​​खेतड़ी 9.21 और फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। झुंझुनूं में चुनावी मैदान में कुल 8 प्रत्याशी हैं। भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने मतदान किया। झुंझुनूं के पिलानी क्षेत्र के धींधवा के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। गांव में पानी की समस्या को लेकर वोट नहीं डालने का फैसला लिया। अभी तक गांव में एक भी वोट नहीं डाला गया है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाइए की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण पानी की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं।

मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। कांग्रेस से बृजेंद्र ओला तो भाजपा से शुभकरण चौधरी मैदान में हैं। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद नरेन्द्र कुमार का टिकट काटकर शुभकरण चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। ​​​​​​​शुभकरण चौधरी अब तक चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वे एक बार वर्ष 2013 में उदयपुरवाटी से विधायक रहे हैं। एक बार भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रह चुके हैं। वे नवलगढ़ क्षेत्र के टोंक छिलरी गांव के रहने वाले हैं। हालांकि शुभकरण लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उनको कांग्रेस के भगवानाराम सैनी ने हराया था। कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ओला लगातार 4 बार झुंझुनूं सीट से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. शीशराम ओला के बेटे हैं। शीशराम ओला झुंझुनूं से 5 बार सांसद रहे थे। ​​​​​​​बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने टोडी गांव बलाणी जोहड़ी स्थित बूथ पर वोट डाला। इससे पहले झुंझुनूं में देवी-देवताओं के दर्शन किए। सबसे पहले गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद राणी सती दादी मंदिर में दर्शन किए। ​​​​​​​

झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए मतदान की झलकियां….

99 साल की बाली देवी ने किया मतदान

झुंझुनूं के हंसावरी गांव की 99 साल की वोटर बाली देवी ने हंसासरी में बूथ संख्या 153 पर वोट डाला। बीएलओ राजेन्द्र सिंह ने मतदान करने में सहयोग किया।

दुल्हन के साथ मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा

झुंझुनूं के सूरजगढ़ में दूल्हे ने ब्राह्मण सभा भवन स्थित बूथ पर वोट डाला। दूल्हा अजय कुमावत अपनी दुल्हन को लेकर मंदिर जाने के लिए निकला था, लेकिन पहले उसने वोट डाला। इसके बाद उसने दुल्हन के साथ जाकर उसे भी वोट डलवाया। अजय की शादी 18 अप्रैल की रात हुई थी।

भाजपा प्रत्याशी की सुरक्षाबल के जवान से बहस

भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी की सुरक्षाबलों से बहस हो गई। मामला गुढ़ागौड़जी के टोडी गांव के एक बूथ का है। वीडियों में भाजपा प्रत्याशी सुरक्षा मे लगे जवान से कह रहे हैं- तुम आईडी देखने के अधिकारी नहीं हो। फिर दूसरे सुरक्षा कर्मी भाजपा प्रत्याशी से समझाइश कर मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग बाहर से कह रहे हैं आप सिपाही को दबा नहीं सकते। ये देश के सिपाही हैं, इनकी ड्यूटी है, अधिकार है। फिर वंदे मातरम के नारे लगाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ युवक वोट डालने बूथ में जा रहे थे। सुरक्षाबलों को शक हुआ तो उन्होंने कुछ युवकों की आईडी अपने पास रख ली। मौके पर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने आईडी वापस लौटने को कहा। इस बात को लेकर आपस में बहस हो गई। बूथ के बाहर थोड़ी दर तक हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष ने किया मतदान

मतदान को लेकर न्यायपालिका में भी उत्साह दिख रहा है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने मतदान किया। हांसलसर स्थित मतदान केंद्र राउमावि में वे पत्नी के साथ पहुंचे और वोट डाला। साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

पिलानी में बैलगाड़ी पर मतदान करने पहुंचे मधुसूदन मालानी

पिलानी में समाजसेवी मधुसूदन मालानी वोट डालने के लिए बैलगाड़ी लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। घर से मतदान केंद्र तक बैलगाड़ी लेकर पहुंचे मालानी ने कहा-कैसे भी पहुंचें, लेकिन मतदान करने जरूर पहुंचें।

4 गांव में एक भी वोट नहीं पड़ा

झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। पानी के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 10 मतदान केंद्र में से 6 बूथ पर एक भी वोट नही डाला गया है। वही 4 बूथ पर एक एक वोट डाला गया है। पिलानी के हमीनुपर, गाडोली बनगोठड़ी कलां, व ढक्करवाला गावं में ग्रामीणों की ओर से अब तक एक भी वोट नही डाला गया। वहीं बिशनपुरा, धींधवा व केहरपुरा में एक-एक ही वोट पड़ा है। इधर प्रशासन सुबह से ही वोट के लिए ग्रामीणों से समझाइश कर रहा है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

ईवीएम खराब होने से 40 मिनट मतदान रुका

झुंझुनूं के जीवा वाली ढाणी में स्थित मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में अचानक तकनीकी समस्या आने से मतदान रुक गया। वीवीपैट पर्चियां रूक गई थी। सूचना पर तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीन को ठीक किया। करीब 40 मिनट बाद फिर से मतदान शुरू हुआ। इससे लाइन में लगे मतदाताओं को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना पड़ा। मतदाता मशीन ठीक होने का इंतजार करते रहे।

110 साल की मणी देवी बूथ पहुंचकर मतदान किया

झुंझुनूं में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। चिड़ावा में 110 साल की मणी देवी ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। मणी देवी परिजनों के साथ वोट देने पहुंची थी। मणी देवी ने बताया कि वह तब से मतदान कर रही हैं, जब से लोकसभा और विधानसभा के लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हो रहे हैं। मणी देवी आज भी चलने-फिरने में सक्षम हैं। उनका कहना है कि युवाओं को भी लोकतंत्र के इस महान पर्व में भाग लेना चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी की व्यापारियों से अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने की व्यापारियों से अपील की है कि 2 बजे बाद अवकाश रखें। ताकि जिले में अधिकाधिक मतदान हो सके। व्यापार मंडल, सर्राफ मंडल समेत व्यापारिक संगठनों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह अपील की है।

परंपरिक पहनावे में वोट डालने पहुंचीं सरकारी टीचर
पारंम्परिक वेशभूषा में सजधज कर वोट डालने पहुंची सरकारी स्कूल की अध्यापिका नीतू न्योला। उन्होंने कहा कि मतदान भी लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है, इस उत्सव को भी समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए बूथ पर पुरी तरह श्रृंगार कर बूथ पर आए हैं।
पारंम्परिक वेशभूषा में सजधज कर वोट डालने पहुंची सरकारी स्कूल की अध्यापिका नीतू न्योला। उन्होंने कहा कि मतदान भी लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है, इस उत्सव को भी समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए बूथ पर पुरी तरह श्रृंगार कर बूथ पर आए हैं।

रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने गांव में डाला वोट

आईएएस दिनेश आबूसरिया रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय संयुक्त सचिव हैं। आबूसर गांव में वोट डालने के लिए पहुंचे आईएएस आबूसरिया ने परिवार के सदस्यों के साथ लाइन में लगकर वोट डाला। कहा- यह देश का पर्व है, हर मतदाता को वोट करना चाहिए। दिल्ली से वोट डालने के लिए वे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं।

नीली टीशर्ट में रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिनेश आबूसरिया।
नीली टीशर्ट में रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिनेश आबूसरिया।
झुंझुनूं में पिलानी क्षेत्र के 9 गांवों में मतदान बहिष्कार

लोकसभा चुनाव झुंझुनूं के पिलानी विधानसभा इलाके के 9 गांवों में के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पोलिंग बूथ हमीनपुर, बनगोठड़ी कला, ढक्करवालां में वोट पोल नहीं हुआ है। वहीं धींधवा बिचला के मतदान बूथ पद एक वोट पोल हुआ है। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। पिलानी विधानसभा क्षेत्र के धींधवा बिचला के मतदान बूथ पर केवल जगराम भास्कर ने वोट डाला है। प्रशासन को सूचना मिली थी कि धींधवा बिचला के मतदान बूथ पर लोगों को जबरन वोट डालने से रोका जा रहा है, लेकिन मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा कोई मामला देखने में नहीं आया। गांव के लोगों ने स्वेच्छा से नहर के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया है।

दादी, मां-बेटी ने डाला वोट

झुंझुनूं शहर में आदर्श बाल निकेतन स्कूल स्थित भाग संख्या 50 के मतदान केंद्र पर दादी इंदु (75 वर्षीय), मां आरती (50 वर्ष) एवं पोती सलोनी (19 वर्ष) ने मतदान किया। तीनों ने मतदान के बाद सेल्फी बूथ पर सेल्फी भी ली।

झुंझुनूं में 56 पिंक बूथ पर महिलाएं संभाल रही व्यवस्थाएं

मुकुंदगढ़ में पिंक बूथ की थीम पर सजावट की गई है। मतदान केंद्र संख्या 23-24 को सजाया गया है। यह केंद्र श्री लादूराम रामदेव बेसवाल राउमावि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बना है। यहां महिला मतदानकार्मी सारा काम संभाल रही हैं। झुंझुनूं जिले में कुल 56 पिंक बूथ बनाए गए हैं। महिला कार्मिक मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।

पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने किया मतदान
पूर्व मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने परसरामपुरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
पूर्व मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने परसरामपुरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
वोट की स्याही का निशान दिखाते राजकुमार शर्मा।
वोट की स्याही का निशान दिखाते राजकुमार शर्मा।

पिलानी विधायक ने परिवार के साथ जाकर डाला वोट

पिलानी विधायक पितराम काला ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।
पिलानी विधायक पितराम काला ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की चर्चा

आबूसर मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं से चर्चा करते हुए।
आबूसर मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं से चर्चा करते हुए।
मतदान बूथ पर सजावट, वोटिंग का क्रेज
झुंझुनूं में मतदान जारी है। कई बूथों को खास तरह से सजाया गया है। वोटर्स के लिए छाया पानी की व्यवस्था की गई है।
झुंझुनूं में मतदान जारी है। कई बूथों को खास तरह से सजाया गया है। वोटर्स के लिए छाया पानी की व्यवस्था की गई है।

भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने डाला वोट

भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने डाला वोट टोडी गांव बलाणी जोहड़ी स्थित बूथ पर किया मतदान।
भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने डाला वोट टोडी गांव बलाणी जोहड़ी स्थित बूथ पर किया मतदान।

फर्स्ट टाइम वोटर्स को मिला सर्टिफिकेट

झुंझुनूं में पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स को सर्टिफिकेट दिए गए। अपने सर्टिफिकेट के साथ फोटो खिंचाती एक युवा मतदाता।
झुंझुनूं में पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स को सर्टिफिकेट दिए गए। अपने सर्टिफिकेट के साथ फोटो खिंचाती एक युवा मतदाता।

जिला कलेक्टर मतदान केंद्र पहुंचीं, बूथ का जायजा लिया

जिला कलेक्टर पहुंचीं मतदान बूथ पर, जेपी जानू स्कूल में मतदान केंद्रों का लिया जायजा।
जिला कलेक्टर पहुंचीं मतदान बूथ पर, जेपी जानू स्कूल में मतदान केंद्रों का लिया जायजा।
कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने डाला वोट

झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने अरडावता गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया। उनके साथ छोटे भाई सरजीत ओला, बेटा पंचायत समिति सदस्य अमित ओला और पोता भी साथ थे।

दादा, बेटे और पोते ने एक साथ डाला वोट

झुंझुनूं के बिसाऊ में मतदान के दौरान कुछ रोचक दृश्य देखने को मिले। यहां 3 पीढ़ियों ने किया एक मतदान किया। बिसाऊ के मतदान केंद्र सं 71 पर दादा भोलाराम जांगिड़, पुत्र सुशील एवं पौत्र राहुल जांगिड़ ने एक साथ मतदान किया।

तीन पीढ़ियों ने एक साथ जाकर डाला वोट

झुंझुनूं शहर में मतदान केंद्र संख्या 71 पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नं. 9 बिसाऊ में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। दादी विमला देवी, माता ललिता देवी, पोती मनीषा जांगिड़ और पुत्रवधु ने वोट डाला।

वोटिंग को लेकर क्रेज, व्हील चेयर पर पहुंचे

झुंझुनूं में मतदान को लेकर क्रेज नजर आ रहा है। बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग मतदाता भी अपने-अपने साधनों से पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।

बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे।
बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे।
बुजुर्ग मतदाता को परिजन स्कूटी से लेकर पहुंचे।
बुजुर्ग मतदाता को परिजन स्कूटी से लेकर पहुंचे।
बुजुर्ग मतदाता महिला कार से वोट डालने पहुंचीं तो बूथ पर व्हील चेयर उपलब्ध हो गई।
बुजुर्ग मतदाता महिला कार से वोट डालने पहुंचीं तो बूथ पर व्हील चेयर उपलब्ध हो गई।

Related Articles