फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद, बूथ एजेंट से मारपीट:शाम 5 बजे तक 60.27 फीसदी मतदान, कई केंद्रों पर लगी कतार
फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद, बूथ एजेंट से मारपीट:शाम 5 बजे तक 60.27 फीसदी मतदान, कई केंद्रों पर लगी कतार

सादुलपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। चूरू लोकसभा क्षेत्र की सादुलपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 60.27 फीसदी मतदान हुआ। इससे पहले यहां दोपहर 3 बजे तक 49.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई।
इस तरह हुई वोटिंग
- शाम 5 बजे तक वोटिंग – 60.27%
- दोपहर 3 बजे तक वोटिंग – 49.74%
- दोपहर 1 बजे तक वोटिंग – 39.16%
- सुबह 11 बजे तक वोटिंग – 28.86%
- सुबह 9 बजे तक वोटिंग – 13.78%

रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर बूथ एजेंट अनूप (47) के सिर पर टेबल से हमला कर दिया। इस झड़प में अनूप के सिर पर चोट आई है। पीड़ित ने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है। पीड़ित ने भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।


मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। चूरू लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 40 हजार 886 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 1,25,306 और महिलाएं 1,15,580 हैं।