सीकर/नेछवा : दो कारों की आमने-सामने की टक्कर:पीछे आ रही तीसरी कार पलटी, 10 लोग घायल
राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में बुधवार दोपहर सालासर रोड पर तीन कारों की भिडंत हो गई।
सीकर/नेछवा : राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में बुधवार दोपहर सालासर रोड पर तीन कारों की भिडंत हो गई। सूतोद बस स्टैंड के पास हुए हादसे में कार सवार 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने पर 7 गंभीर घायलों को सीकर के एसके अस्पताल में रेफर किया गया। जहां अब भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सालासर की ओर से आ रही एक कार में झारोड़ा निवासी रामराज जाट अपने परिवार के साथ सवार था। सामने से आ रही दूसरी कार में हरदोई के अतुल मिश्रा का परिवार सालासर बालाजी के दर्शनों के लिये जा रहा था। तभी सूतोद बस स्टेंड के पास दोनों कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसी दौरान गनेड़ी की ओर आ रही तीसरी कार भी उन्हें बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों कारों में सवार लोग घायल हो गये।
ये हुए घायल
पुलिस ने बताया कि हादसे में झारोड़ा गांव निवासी साक्षी पुत्री रामराज (5) अर्जुन पुत्र महेन्द्र (15) सुरता पत्नी रामराज (30), रामराज पुत्र रामलाल (35), बाबुड़ी पत्नी रामलाल (50), छोटी पत्नी मदनलाल (52) तथा उतरप्रदेश के हरदोई निवासी अतुल मिश्रा पुत्र देवेन्द्र मिश्रा (33) सोनिका मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा (30) श्रिया पुत्री अतुल (7) सीमा पत्नी महेन्द्र (42) घायल हो गये। सभी को नेछवा अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अतुल, सोनिका व श्रिया को छुट्टी दे दी गई तथा अन्य सभी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सीकर रैफर कर दिया गया।
घटना के दौरान तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। रास्ते पर ही वाहन होने पर मौके पर लंबा जाम लग गया। जिसे बाद में सूचना पर पहुंची नेछवा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर खुलवाया। घटना के दौरान एकबारगी चीख पुकार मच गई।