सीकर : होटल मालिक के साथ मारपीट:खाने के रुपए मांगे तो 6 बदमाशों ने पीटा, पिस्तौल दिखाकर डराया
होटल मालिक के साथ मारपीट:खाने के रुपए मांगे तो 6 बदमाशों ने पीटा, पिस्तौल दिखाकर डराया
सीकर : सीकर के दादिया इलाके में होटल के खाने के रुपए देने की बात पर झगड़ा हो गया। 6 बदमाशों ने होटल मालिक के साथ मारपीट कर होटल में तोड़फोड़ भी की। अब होटल मालिक ने मामला दर्ज करवाया है।
सीकर के कुड़ली इलाके के रहने वाले सुखदेवाराम ने बताया कि उसके भाई मुकेश की पिपराली रोड पर शेखावाटी होटल है। जिस पर 1 नवंबर को शाम के समय 2-3 लोग खाना खाने के लिए आए। जिन्होंने पहले तो खाना खाया और फिर वहां से जाने लगे। जब मुकेश ने खाने के पैसे मांगे तो वह लोग पहले तो गाली गलौज करने लगे। और फिर वहां से चले गए। कुछ ही देर बाद एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई।
जिसमें संजय, राहुल, नरेश, सुरेंद्र सहित 3-4 लोग आए। जिन्होंने मुकेश के साथ सरियों और लाठियों से मारपीट की। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्तौल निकाली और मुकेश पर तान दी। ऐसे में मुकेश काउंटर के पीछे छुप गया। फिर बदमाशों ने मुकेश को वहां से निकाला और वापस से मारपीट करने लगे। और होटल के बाहर पड़े सामान में तोड़फोड़ करने लगे। इसी बीच आसपास के दुकानदार वहां आए। तो सभी बदमाश वहां से भाग गए।