[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीजर की कार्रवाई में नंबर वन रहा चूरू, 30 करोड़ से अधिक की जब्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीजर की कार्रवाई में नंबर वन रहा चूरू, 30 करोड़ से अधिक की जब्ती

चूरू पुलिस ने जिलेभर में अब तक 30 करोड़ से अधिक की सीजर की कार्रवाई की है, यह कार्रवाई लगातर जारी है. यदि आंकड़ों की बात करें तो चूरू पुलिस ने 64 लाख 41 हजार 580 रुपये तो नगद ही जब्त किए हैं.

चुरू : लोकसभा चुनाव में धन-बल और शराब का दुरुपयोग रोकने के लिए आचार संहिता की पालना की जा रही है और प्रदेशभर में पुलिस सीजर की कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में देशभर में चूरू जिला पहले पायदान पर है.

चूरू पुलिस ने जिलेभर में अब तक 30 करोड़ से अधिक की सीजर की कार्रवाई की है, यह कार्रवाई लगातर जारी है. एटीएस महानिरीक्षक पुलिस द्वारा जारी की गई सूची में जहां चूरू ने सर्वधिक कार्रवाई की है. वहीं, दूसरे स्थान पर दौसा जिला है.

यदि आंकड़ों की बात करें तो चूरू पुलिस ने 64 लाख 41 हजार 580 रुपये तो नगद ही जब्त किए हैं. चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि नगदी, शराब, मादक पदार्थ आदि के खिलाफ 16 मार्च को आचार संहिता लगने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.

एसएसटी और एफएसटी की 108 टीमों का गठन किया गया. हरियाणा सीमा पर 14 जगह नाकाबंदी की गई और जिला स्पेशल पुलिस टीम को एक्टिव किया गया. जिले के 20 थानों को कार्रवाई के निर्देश देकर विशेष टास्क दी गई.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 64 लाख 41 हजार रुपये नगद, 17 लाख 60 हजार रुपये की अवैध शराब, 2 करोड़ 21 लाख से अधिक का मादक पदार्थ और 28 करोड़ से अधिक लागत के आभूषण, वाहन व अन्य सामान जब्त किया गया.

चूरू पुलिस ने इस तरह औसतन रोजाना करीब एक करोड़ रुपये के सीजर की कार्रवाई की है. आपको बता दे कि इस रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान पुलिस की कार्रवाई देश में सबसे अव्वल है और पूरे देश मे चूरू पुलिस कार्रवाई में पहले पायदान पर है. यहां अवैध शराब व धन की तस्करी को पकड़ने के लिए एटीएस में स्पेशल टीमें भी निगरानी कर रही है.

Related Articles