झुंझुनूं में ऑनलाइन मोड पर रहेगी QRT- पुलिस की टीम:बूथ पर गड़बड़ी की सूचना पर 5 मिनट में पहुंचेगी, 169 मोबाइल पार्टी रहेगी तैनात
झुंझुनूं में ऑनलाइन मोड पर रहेगी QRT- पुलिस की टीम:बूथ पर गड़बड़ी की सूचना पर 5 मिनट में पहुंचेगी, 169 मोबाइल पार्टी रहेगी तैनात

झुंझुनूं : झुंझुनूं में शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। क्रिटिकल बूथों पर मॉनिटरिंग को बढ़ा दिया गया है, साथ ही स्पेशल फोर्स की भी तैनाती की गई है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षी वर्मा ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत पर महज पांच मिनट से भी कम समय में पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाएगी।
चुनाव में गड़बड़ी रोकने लिए क्यूआरटी व पुलिस की मोबाइल टीम को ऑनलाइन मोड़ पर रखा गया है।
पुलिस की मोबाइल पार्टियों व क्यूआरटी की ऑनलाइन मैपिंग की गई है। इन टीमों की लोकेशन को ऑनलाइन पुलिस कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा। जैसे ही गड़बड़ी की सूचना मिलेगी पुलिस मोबाइल पार्टी व क्यूआरटी पांच में मिनट पर मौके पर पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी ना इसके लिए क्यूआरटी व पुलिस की मोबाइल टीम को ऑनलाइन मोड़ रखा गया है। जीपीएस ट्रेकर से ऑनलाइन रहेगी। पूरे जिले में 169 मोबाइल पार्टी तैनात रहेगी। 10 रिजर्व में रखी गई है। हर विधानसभा में तीन क्यूआरटी बनाई गई है। इसके साथ ही हर विधानसभा में चार सुपरवाइजर अधिकारी गश्त पर रहेंगे।