[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

56 बूथों पर महिलाएं कराएंगी मतदान:56 पर युवा और 07 बूथों की जिम्मेदारी दिव्यागों को दी गई, कल वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

56 बूथों पर महिलाएं कराएंगी मतदान:56 पर युवा और 07 बूथों की जिम्मेदारी दिव्यागों को दी गई, कल वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

56 बूथों पर महिलाएं कराएंगी मतदान:56 पर युवा और 07 बूथों की जिम्मेदारी दिव्यागों को दी गई, कल वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव के लिए झुंझुनूं में कल मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कई बदलाव किए गए हैं। महिलाएं, युवा व दिव्यांग बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

56 बूथों की कमान महिलाओं को सौंपी गई है। इन पर पूरी तरह से महिला कार्मिक होंगी। इन बूथों पर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सहित सभी कार्मिक महिलाएं ही होंगी। बूथों पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अधिकांश सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही होंगी। इसके अलावा 56 बूथ युवा व सात बूथों की कमान दिव्यांग संभालेंगे।

इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने वाले सभी कार्मिक युवा व दिव्यांग ही होंगे। हालांकि इन बूथों पर सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि झुंझुनूं संसदीय सीट पर कुल 1730 बूथ बनाए गए हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान प्रक्रिया में महिलाओं, दिव्यांग व युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग की ओर से नवाचार किए हैं। विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के नवाचार किए थे।

Related Articles