[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला में रामनवमी का विशाल मेला भरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला में रामनवमी का विशाल मेला भरा

11 हजार की कुश्ती में मनजीत ने रोहतक के रवि को हराया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  अनिल शर्मा 

शिमला : ग्राम शिमला में 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर हनुमान जी का विशाल मेला भरा। मेला कमेटी के फुलचन्द सूबेदार व जयसिंह प्रधान ने बताया कि मेले में 11 हजार रूपये तक की कुश्तियां कराई गई। 11 हजार की कुश्ती में पहलवान मंजीत जैलाफ ने रवि रोहतक को हराया।

कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छितरोली ने रवा को हराया विजेता टीम को 5100 रुपया तथा उप विजेता टीम को 3100 रू प्रदान किया। 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दयाल सिंह भोजासिया एंड पार्टी के कलाकार ऋतु राजस्थानी, संदीप कुमार, रोहित शर्मा, सोनू यादव आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंदिर के कपाट दिन भर दर्शनो के लिए खुले रहें। पुजारी रघुवीर प्रजापत ने पूजा अर्चना करवाई। इस मेले में दिल्ली हरियाणा पंजाब जयपुर आदि स्थानों से अनेक श्रद्धालुओ ने भाग लिया तथा हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की इस अवसर पर विशाल मेला लगा मेले में रंग बिरंगी दुकाने बड़े-बड़े झूले आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर भोलाराम उपसरपंच बाबूलाल बास जय सिंह प्रधान फूलचंद सूबेदार अशोक यादव मंगतू राम सूबेदार नरेश कुमार यादव सोहनलाल पंच शीशराम निनानिया सरपंच प्रतिनिधि विपिन विक्रम रविकांत यादव छोटेलाल यादव बास सुभाष सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles