[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिकित्सको की पदौन्नति सूची जारी, पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू पदौन्नत हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिकित्सको की पदौन्नति सूची जारी, पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू पदौन्नत हुए

बीडीके अस्पताल से 10 चिकित्सकों को पदौन्नत किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर के चिकित्सको को डीएसीपी के तहत पदौन्नत किया गया है। सेवारत चिकित्सको को समयबद्ध पदौन्नति का प्रावधान है। यह आदेश आदेश गत वर्ष अप्रैल 2024 से लंबित थे ‌।

पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू को वरिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु औषध) के पद पर पदौन्नत किया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू समेत सभी चिकित्सको को बधाईयां दी गई है। बीडीके अस्पताल से डाॅ प्यारेलाल भालोठिया, डॉ संजय ऐचरा,डॉ सुरेश,डाॅ जावेद, डॉ अनीश, डॉ ईकराज, डॉ सलीम, डॉ राजेश, डॉ पूनम को वरिष्ठ विशेषज्ञ/उपनिदेशक के पद पर पदौन्नत किया गया है।

प्रदेशभर में 410 चिकित्सक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उपनिदेशक के पद पर पदौन्नत हुए हैं। 389 चिकित्सक कनिष्ठ विशेषज्ञ से वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर पदोन्नत हुए हैं। 185 चिकित्सक उपनिदेशक से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदौन्नत हुए हैं।

पीएमओ डॉ भाम्बू ने बताया कि पदौन्नत चिकित्सको के अनुभव का लाभ रोगीयों की सेवाओं को दुरस्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा‌। वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों को युनिट्स का आंवटन किया जा सकेगा ‌। जिससे रोगीयों को गुणवत्तापूर्ण उपचार एवं माॅनिटिरिंग की जा सकेंगे। वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों से एमएमसी के टेक-25 के तहत अनुभव एवं योग्यता के आधार पर अध्ययन -अध्यापन करवाया जा सकेगा।

अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार ने सरकार द्वारा लंबित पदौन्नति करने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। सरकार द्वारा सेवारत चिकित्सको को पदौन्नति तथा योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेडिकल कॉलेज में समायोजन की प्रक्रिया आरंभ करने पर आभार जताया ‌

Related Articles