सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
फतेहपुर : कस्बे में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के तहत लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री गंगोरी ईश्वर महादेव मंदिर प्रांगण फतेहपुर में रंगोली बनाकर, दीपदान प्रचलित कर कर लोकसभा चुनाव 2024 मैं सत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेहित किया गया।
इस अवसर पर दिनेश बियाला वार्ड पार्षद द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को अधिक मतदान करने हेतु अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मोतीराम महेचा, धनाराम मीणा सहायक शिव्प प्रभारी, हरिप्रसाद चमडिया, राजकुमार सैनी, मुख्य कार्यकर्ता गोविंद सेन महिला मोर्चा अध्यक्ष माया जांगिड़, संतोष प्रजापत, सरोज बियाला, प्रेमलता भोजक, प्रियंका, मोहित, लता, जय श्री सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।