[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रदेश में चल रही पर्ची वाली सरकार: डोटासरा:रतनगढ़ में सभा को किया संबोधित, कस्वां ने कहा- काका को पार्टी ने नौ बार मौका दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रदेश में चल रही पर्ची वाली सरकार: डोटासरा:रतनगढ़ में सभा को किया संबोधित, कस्वां ने कहा- काका को पार्टी ने नौ बार मौका दिया

प्रदेश में चल रही पर्ची वाली सरकार: डोटासरा:रतनगढ़ में सभा को किया संबोधित, कस्वां ने कहा- काका को पार्टी ने नौ बार मौका दिया

चुरू : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल पर्ची वाली सरकार बनी हुई है। अगर लॉटरी से बनी होती तो लॉटरी की सरकार बोलते। अगर हाथ उठाकर बहुमत से सरकार बनाते तो बहुमत से बनी सरकार बोलते। यह सरकार पर्ची सिस्टम से बनी है। इसलिए हम इसको पर्ची वाली सरकार कहते हैं। डोटासरा मंगलवार को रतनगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

डोटासरा ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात मॉडल पर राजस्थान में सरकार बनाई है। वहीं, लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि आज वो कहते हैं कि पार्टी ने उनको बहुत मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे तो दो बार टिकट देते ही पार्टी का पेट दुखने लगा है और काका को नौ बार मौका दिया। तब पार्टी कुछ नहीं बोल रही। उन्होंने कहा कि काका अब बताओ की जयचंद कुण है। आज वो ज्ञान दे रहे हैं, 2014 का चुनाव भूले नहीं है हम। उस चुनाव में आपने क्या क्या गुल नहीं खिलाए आपने।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी तो काका के चक्कर में चढ़ रहे हैं। वो जो कहते हैं वह बोलते हैं। कस्वां ने कांग्रेस पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे मौका दिया है। सभा को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी, विधायक मनोज मेघवाल, नरेंद्र बुडानिया, पूर्व मंत्री कृष्णा पूनियां, जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ और कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने भी संबोधित किया।

Related Articles