झुंझुनू का लाडला माधव गुप्ता बना आईएएस, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मान
झुंझुनू का लाडला माधव गुप्ता बना आईएएस, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : माधव गुप्ता सुपुत्र राजेश गुप्ता एवं वरिष्ठ फिजीशियन स्वर्गीय एचके गुप्ता ने आईएएस बनकर न केवल परिवार एवं अग्रवाल समाज अपितु झुंझुनू को भी गौरवान्वित किया है। माधव की ऑल इंडिया 132 वी रैंक आई है उन्होंने पहले दिल्ली से तथा अब घर पर रहकर ही पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है।
माधव की सफलता पर अग्रवाल समाज झुंझुनू, श्री गोपाल गौशाला, श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री खेमी शक्ति मंदिर, वस्त्र व्यापार संघ, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था आदि के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंगलवार अपराह्न 3:00 बजे माधव के माता एवं पिता अनीता एवं राजेश, दादी शांति देवी, भाई एवं भाभी निकिता एवं राघव गुप्ता की उपस्थिति में माधव का साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
अपने स्वागत अभिनंदन से अभिभूत माधव गुप्ता ने बताया की कड़ी मेहनत, बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं माता-पिता की शुभकामनाओं के साथ वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को दृढ़ इच्छा शक्ति एवं लगन से किए जाने से सफलता अवश्य मिलती है।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, उप मंत्री अनिल केजडीवाल, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबडा, भामाशाह विश्वनाथ टीबडा, पिंकू टीबडा, वस्त्र व्यापार संघ के अजीत राणासरिया, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबडा, सचिव विपीन राणासरिया, महेंद्र टीबडा, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, एस एस मोदी स्कूल से शशिकांत मोदी एवं मनीष अग्रवाल, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद शर्मा चोटिया सहित अन्य जन उपस्थित थे।