किशोरपूरा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई, गांव की गलियों से डीजे की धून पर नाचते-गाते निकाली ऐतिहासिक रैली सर्वसमाज के लोग हुए शामिल
संकल्प : अगले साल 14 अप्रैल 2025 को बाबासाहेब का स्मारक बनाकर ही मनाएंगे जयंती समारोह : सुरेश मीणा किशोरपुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : किशोरपुरा गांव के मेघवाल मोहल्ला स्थित शिव मंदिर अंबेडकर नगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई ।आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के आतिथ्य में संपन्न हुए समारोह में गांव के युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर डीजे के साथ नाचते , गाते हुए गांव की गलियों से रैली निकाली l किशोरपुरा में यह पहला अवसर था कि बाबा साहब की रैली में सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
इस अवसर पर किशोरपुरा गांव के अंबेडकर नगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने और दलित समाज के युवाओं की एक मजबूत टीम बनाने का फैसला लिया गया । मुख्य अतिथि सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि बाबा साहब का नारा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो मुझे फर्क है कि आज मेरे गांव के नौजवान इस कथन को साकार कर रहे हैं उनका कहना था कि एक समय था जब गांव में एक दूसरे आंख में आंख डालकर बात नहीं करते थे आज वही गांव हैं जिसमे सर्व समाज के लोग एक साथ भाईचारे के साथ रहते हैं l गांव में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है सभी सामानता के साथ रहते हैं l उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किशोरपुरा गांव में sc समाज की पंचायत चुनाव में कोई सीट नहीं आई जबकि गांव में दलित समाज सभी मापदंड पूरा करता है पड़ोसी गांव गुड़ा पोंख गुढ़ा में दलित समाज के जनप्रतिनिधि आरक्षण की बदौलत ही नगरपालिका अध्यक्ष पद पर पहुंचे है l
मीणा ने कहा दलित समाज के हितों के लिए वो हमेशा तैयार रहे है और रहेंगे l वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला l समारोह को चामुंडा माता के संत हरिदास महाराज विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधान सभा प्रत्यासी रहे दलित नेता मदन लाल मेघवाल शिक्षाविद रोहिताश भोड़की कर्मवीर हरियाणा मनोहर नेता कामरेड नाथू राम सैनी बाबूलाल मेघवाल ने भी संबोधित किया l कार्यक्रम का संचालन अरविंद मेघवाल (व्याख्याता) ने किया l
इस अवसर पर सुधीर मीणा श्रीराम मीणा लीलाधर मेघवाल करतार गुगल लीलाधर गुगल सुरेंद्र कायल सोमदेव रणजीत गुगल अक्षय कुमार युवा कुकू मेघवाल कुलदीप इंद्राज मेघवाल राजेश कायल अशोक नरेश कुमावत अध्यापक सुमेर राहुल मुबारिक खान श्योपाल सिंह शेखावत जीना सैनी शीशराम खटाना भरत सेन मुरारी जांगिड़ राहुल शर्मा गुड़ा सुनील माहला रणजीत कुमावत किशन कुमावत शारूख खान सूरजमल ज्वाला सिंह कुमावत महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष में मौजूद रहे l