जयपुर में 3 साल की बच्ची से रेप:घर के बाहर खेल रही थी मासूम, छत पर उठा ले गया पड़ोसी
जयपुर में 3 साल की बच्ची से रेप:घर के बाहर खेल रही थी मासूम, छत पर उठा ले गया पड़ोसी

जयपुर : जयपुर में 3 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। घर के बाहर खेल रही मासूम को आरोपी पड़ोसी उठा ले गया। छत पर ले जाकर मासूम से जबरदस्ती की। रोते हुए घर पहुंचने पर बच्ची के परिजनों को पता चला। झोटवाड़ा थाने में मासूम के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एडि. डीसीपी गुरुशरण राव कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह परिवार के साथ किराए पर रहते है। उनकी 3 साल की बेटी के साथ पड़ोसी लड़के ने रेप किया। शुक्रवार सुबह उनकी मासूम बेटी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। मौका पाकर आरोपी पड़ोसी भी वहां आ गया।
बहला-फुसलाकर बच्ची को उठाकर ले गया। छत पर ले जाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया। आरोपी के चुंगल से छुटकर आई मासूम रोते-बिलखते घर पहुंची। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजना ने झोटवाड़ा थाने में आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।