पिलानी : भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती पर आज पिलानी में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला थे, अध्यक्षता चेयरमैन हीरालाल नायक ने की जबकि डॉ. हरिसिंह सांखला ने विशिष्ट अतिथि और धर्मपाल बौद्ध ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अम्बेडकर स्मृति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर को समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दलित वर्ग का उद्धारक बताया। विधायक पितराम सिंह काला ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिलाया।
डॉ. हरिसिंह सांखला ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर समता संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को संविधान की रक्षा और सम्मान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में प्रभुदयाल नारनौलिया ने अतिथियों को संविधान की प्रतियां भेंट की। जयंती समारोह में शामिल लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए उनके योगदान को याद किया। संचालन एडवोकेट हजारी लाल सुनिया ने किया।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में समता संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार आलड़िया, महासचिव नरेन्द्र मंडाड़, पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, पार्षद, विशाल नायक, बजरंग लाल, विनोद मोयल, प्रदीप झाझड़ीया, सुनील शर्मा, महेंद्र सिंह, बाबूलाल पंवार, रविंद्र, कुलदीप, राजीव, रमेशकुमार, मोतीलाल आलड़िया, सिद्धार्थ आलड़िया, भंवर सिंह, संजय कुमार, आमीन अली, शुभम, हरीश कुमार, विनोद ,अजय, सौरव वर्मा, दिनेश, जयंत कुमार आदि उपस्थित रहे।