झुंझुनूं : नवएयर डिफेंस एकेडमी के 16 बच्चों को एयर फोर्स की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। संस्था निदेशक नवनीत कालेर ने बताया कि एयर फोर्स परीक्षा का आयोजन 17 से 20 मार्च के बीच हुआ था। विभिन्न चरणों में ऑनलाइन आयोजित हुई परीक्षा में संस्थान के 16 बच्चों को सफलता मिली है। सफल हुए विद्यार्थी का अब फिजिकल व मेडिकल होगा।
संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सफल हुए अंकित तिलोटिया, अभय महला, नरपत सिंह, निखिल फोगाट, संदीप कुमावत, पियूष जाखड़, दीक्षित बसेरा, विकास, अंकित कुमार, सचिन, लोकेश, गोविंद सिंह, अजीत राहड़, कनक जांगिड़, वर्षा कुमारी, तमन्ना गुर्जर का सम्मान किया। प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन जीएल कालेर व डायरेक्टर निर्मल कालेर ने सफल रहे विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरान नीतेश झाझड़िया, सुरेंद्र स्वामी, लोकेश राहड़ आदि मौजूद थे।