खेतड़ी में मनाई अंबेडकर जयंती:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
खेतड़ी में मनाई अंबेडकर जयंती:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के अंबेडकर पार्क में केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, एस गुहा, सजू सी सैम, थे। जबकि समारोह की अध्यक्षता केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जीड़ी गुप्ता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने विविधता लिए भारत देश को एक मजबूत किया तथा सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है।
विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को न मिले। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने प्रारंभिक शिक्षा लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन अंबेडकर ने न केवल उच्च शिक्षा हासिल की बल्कि, स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था।
डॉ. भीमराव अंबेडकर एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते थे। भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। पूरे विश्व में उनके मानवाधिकार आंदोलनों से उनकी विद्वता जानी जाती है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मयूख चटर्जी, आरएस सजवाण, एके शर्मा, बिड़दराम सैनी, राजकुमार बाडेटिया, समाज सेवी बबलू अवाना, हरीराम गुर्जर, रविंद्र फौजी, डा. गोपाल राठी, विपिन शर्मा, नागेश राजपूरोहित, राजवीर, मुनालाल जैदिया, घनश्यामदास, राजा अबाशिष, अश्वनी गुरावड़िया, भुषण रोजा, राजेश डाढेल, जयप्रकाश, सतीश खरड़िया, महिपाल दौराता, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, जयगोविंद, शंकरदत्त तिवाड़ी, विजय यादव, इंद्रा देवी, पार्वती देवी, घीसाराम पंवार, एसएन गर्वा, सुरेश चित्तोसा, मुकेश तुदंवाल, महेंद्र सैन, जुगल किशोर सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।