ज्वैलरी व्यवसायी पिता-पुत्र से 40 लाख के जेवरात लूट मामला:मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 बदमाश पकड़े जा चुके
ज्वैलरी व्यवसायी पिता-पुत्र से 40 लाख के जेवरात लूट मामला:मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 बदमाश पकड़े जा चुके
उदयपुरवाटी : झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर नई मंडी के पास 19 मार्च की शाम दुकान से लौट रहे पिता-पुत्र व्यवसायी की स्कूटी को टक्कर मारकर करीब 40 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लूटने वाली गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों पर नीमकाथाना एसपी द्वारा दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित है। उदयपुरवाटी पुलिस और डीएसटी के संयुक्त प्रयास से अब तक 6 बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं।
सीआई गोपाल लाल जांगिड़ के मुताबिक वारदात के मुख्य आरोपी झाझड़ पुलिस थाना नवलगढ़ जिला- झुंझुनूं निवासी कुलदीप झाझड़ उर्फ केडी पुत्र मनोहर सिंह राजपूत, लोकेश सिंह उर्फ लक्की पुत्र ओमसिंह और अजय सिंह उर्फ अज्जू पुत्र दलीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जल्दी ही वारदात में लूट के जेवरात और नगदी बरामद किए जाएंगे।
बता दें कि 20 मार्च को पीड़ित अनिल सोनी ने उदयपुरवाटी थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि 19 मार्च को वह अपने पिता ओमप्रकाश के साथ दुकान से घर लौट रहा था कि घर के सामने ही नीले रंग की कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। कार में बैठे बदमाशों ने उन पर हमला करके 25 किलो चांदी व 400 ग्राम सोने के जेवरात और 14 हजार रुपए नगदी रखा थैला छीनकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी राहुल कुमावत, ताराचंद मेघवाल व शार्दुल सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।