घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज

बड़ाऊ (खेतड़ी) : थाने में एक व्यक्ति ने चार जनों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर तन बड़ाऊ निवासी उम्मेद गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उसकी पत्नी गीता देता देवी घर र अकेली थी, इसी दौरान गांव के ही घनश्याम, गीता देवी, पिंटू व लुनू घर में घुस कर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।