[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्राईसाईकिल रैली निकालकर की दिव्यांग मतदाताओं से मतदान की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्राईसाईकिल रैली निकालकर की दिव्यांग मतदाताओं से मतदान की अपील

जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर से इंद्रमणी पार्क तक दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली ट्राईसाइकिल रैली, स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना, दिलाया आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प, ब्लॉक मुख्यालयों पर हुए आयोजन, रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार शनिवार को स्वीप गतिविधियों अंतर्गत हरे रंग की थीम व ‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम‘ स्लोगन के साथ दिव्यांगो ने ट्राईसाइकिल रैली निकालकर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की।

स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से ट्राईसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता सक्षम लोकतंत्र का निर्माण करते हैं। इसलिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘कोई मतदाता न छूटे‘ के ध्येय के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही मतदान दिवस 19 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्वयंसेवक, वाहन सुविधा, रैम्प व व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येेक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें व उनकी मतदान केन्द्र तक पहुंचने में भी आवश्यक सहायता करें।

ट्राईसाइकिल रैली जिला कलक्ट्रेट परिसर से पुराना बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, लोहिया कॉलेज सहित शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए इंद्रमणी पार्क पहुंची। सीईओ खटनावलिया ने उपस्थितों को आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया।

इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, बीडीओ प्रवीण सोनी, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, डीएफओ भवानी सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह राठौड़, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया, अरूण टुहानिया, चूरू ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, राजगढ़ ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चरण कमल, अख्तर हुसैन, कालू मोहम्मद, जहीर अब्बास, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी सहित दिव्यांग मतदाता व आमजन उपस्थित रहे।

तारानगर में दिव्यांगों ने ट्राइसाईकिल रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

जिले के तारानगर विधानसभा मुख्यालय पर नगरपालिका कार्यालय से पंचायत समिति कार्यालय तक शनिवार को सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकालकर निष्पक्ष, स्वतंत्र व प्रलोभनमुक्त मतदान का संदेश दिया।

दिव्यांगों ने ‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम‘ के नारे के साथ दिव्यांग मतदाताओं से लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान दिवस 19 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मतदान करना हमारा मूल कर्तव्य ही नहीं, अपितु एक दायित्व भी है। इसलिए निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन के लिए प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करें।

रैली में ब्लॉक स्वीप सहप्रभारी छगनलाल छिम्पा, ईएलसी प्रभारी कॉलेज डॉ अनामिका प्रजापति, राकेश सिहाग, पवन पूनियां, जेईएन सुनिलदत्त मण्डार, ईएलसी स्कूल व्याख्याता ओंकारमल सहारण, कृष्ण नानवाल, मुकेश सहारण, आयुर्वेद विभाग से मोहरसिंह सोनी, जसवंत सिंह, शक्तिसिंह राठौड़, आयुष वर्मा, योगेश इन्दौरिया, सुरेन्द्र जांगिड़, यश शर्मा, विकास, दिनेश, कमलेश मीणा, सनी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व दिव्यांगों ने भाग लिया।

सुजानगढ़ में दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल रैली से दिया मतदान का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत  सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन शनिवार को जिले के सुजानगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत समिति कार्यालय से बस स्टैंड तक दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राईसाइकिल रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल ने ट्राईसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिव्यांग मतदाताओं ने शहरवासियों को  ‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम‘ स्लोगन के माध्यम से मतदान दिवस 19 अप्रैल, 2024 को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए अपील की।

इस दौरान प्रमोद कुमार जांगिड़, सहायक लेखाधिकारी माणकचन्द, राजीविका से राजेश बाटड़, गजेंद्र सिंह सहित दिव्यांग मतदाता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जिले के सरदारशहर ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत समिति कार्यालय से दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राईसाइकिल रैली निकालकर मतदान की अपील की। सरदारशहर बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसी प्रकार सुजानगढ़ के जोगलिया ग्राम पंचायत में विद्यार्थियों व दिव्यांगों ने रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया।

Related Articles