[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देसी रिवॉल्वर के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार:पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने पर दबोचा, तीन दिन के रिमांड पर लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देसी रिवॉल्वर के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार:पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने पर दबोचा, तीन दिन के रिमांड पर लिया

देसी रिवॉल्वर के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार:पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने पर दबोचा, तीन दिन के रिमांड पर लिया

चुरू : रतननगर पुलिस ने गश्त के दौरान उंटवालिया चौराहा के पास हरियाणा के युवक के पास से एक देसी लोडेड रिवॉल्वर जब्त की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार दोपहर गश्त कर रही थी। तभी उंटवालिया चौराहा के पास एक युवक इधर-उधर घूमता हुआ दिखाई दिया। गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी को देखकर वह छुपने और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तब उसके पास से एक लोडेड देषी रिवॉल्वर मिला, जिसमें छह जिंदा कारतूस लोड थे। पुलिस ने खुलेआम अवैध रूप से हथियार दिखाने के आरोप में नियोंद हरियाणा निवासी सुखविन्द्रराम (40) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार जब्त कर लिया। पुलिस ने शनिवार शाम हथियार लेकर घूमने के आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जहां पुलिस युवक से हथियार के संबंध में पूछताछ करेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल चेतराम, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और देवीलाल शामिल थे।

Related Articles