तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी पलटी, युवक की मौत:जयपुर से सीकर आते एनएच-52 पर हादसा, दो घायल
तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी पलटी, युवक की मौत:जयपुर से सीकर आते एनएच-52 पर हादसा, दो घायल

सीकर : सीकर में एनएच-52 ठीकरिया के नजदीक शुक्रवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार 3 युवक घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार स्विफ्ट गाड़ी जयपुर से सीकर की तरफ जा रही थी। इस दौरान एनएच-52 हाइवे पर ठीकरिया के नजदीक खंभा फैक्ट्री के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटी खाकर कई मीटर दूर जाकर सड़क के नीचे खदानों में जा गिरी। गाड़ी में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आस-पास के लोगों ने निजी वाहनों की मदद से रींगस के जेडी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर जाजोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान नवरंग लाल (30) निवासी बावड़ी, सीकर के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक विकास कुमार (28) व मुकेश कुमार (27) भी सीकर के मलिकपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।