[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में पुलिस और आरएएफ का संयुक्त अभ्यास:कस्बे में फ्लैग मार्च, सुरक्षा मानचित्रण के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में पुलिस और आरएएफ का संयुक्त अभ्यास:कस्बे में फ्लैग मार्च, सुरक्षा मानचित्रण के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान

लक्ष्मणगढ़ में पुलिस और आरएएफ का संयुक्त अभ्यास:कस्बे में फ्लैग मार्च, सुरक्षा मानचित्रण के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आरएएफ की 83वीं वाहिनी द्वारा चार दिवसीय परिचय अभ्यास के अंतर्गत शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च और अभ्यास आयोजित किया गया। कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा, सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह और थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल भी इस अभ्यास में शामिल हुआ।

अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपात स्थितियों में तेज प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और पुलिस-आरएएफ के बीच तालमेल बढ़ाना भी इसका लक्ष्य था। टीम ने क्षेत्रीय विश्लेषण किया। संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन किया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। लक्ष्मणगढ़ कस्बे में पुलिस और आरएएफ ने पैदल गश्त की। इससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। अधिकारियों ने बताया कि एकत्रित जानकारी के आधार पर सुरक्षा मानचित्र बनाया जाएगा।

Related Articles