[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैसाखी पर गुरुद्वारों में गूंजा शब्द-कीर्तन:बच्चों ने दी जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार पर प्रस्तुति, अटूट लंगर बरताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बैसाखी पर गुरुद्वारों में गूंजा शब्द-कीर्तन:बच्चों ने दी जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार पर प्रस्तुति, अटूट लंगर बरताया

बैसाखी पर गुरुद्वारों में गूंजा शब्द-कीर्तन:बच्चों ने दी जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार पर प्रस्तुति, अटूट लंगर बरताया

सीकर : सीकर के पोलो ग्राउंड स्थित श्री कल्याण गुरु नानक गुरुद्वारा सिंह सभा में बैसाखी का पर्व मनाया गया। इलाके में खुशहाली के लिए अरदास की गई। स्कूली बच्चों ने 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार पर प्रस्तुतियां दीं। गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। लंगर की सेवा करने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।
गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।

सेवादार परविंदर कौर ने बताया कि बैसाखी पर्व का सिख धर्म विशेष महत्व है। इसे सिख धर्म के लोग नववर्ष के रूप में भी हर साल मनाते हैं। बैसाख माह में रबी की फसल की कटाई शुरू होती है। किसान अच्छी फसल के लिए वाहेगुरु का आभार व्यक्त करते हुए बैसाखी मनाते हैं।

हेड ग्रंथी गुलशन सिंह ने बताया कि बैसाखी के दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह ने सन् 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। तभी से बैसाखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। गुरु गोबिंद सिंह के आह्वान पर धर्म के रक्षा के लिए जो 5 प्यारों की साजना की थी। बैसाखी के दिन ही महाराजा रणजीत सिंह को सिख साम्राज्य का प्रभार सौंपा गया था, जिन्होंने एकीकृत राज्य की स्थापना की थी।

गुरुद्वारा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
गुरुद्वारा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

हेड ग्रंथी ने कहा कि बैसाखी का पर्व दुनिया भर में सिखों के बीच एकता, दोस्ती और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने वाला भी है। इस अवसर पर अध्यक्ष सूरज तनेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिहन, कोषाध्यक्ष दीपक अरोड़ा, महामंत्री किशन कुमार तनेजा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, तिजेंद्र सिंह, सिमरन कौर, कशिश राजवानी, दलीप अरोड़ा कोमलदीप व भारत सेठी सहित अनेक सेवादार मौजूद रहे।

Related Articles