सीकर में पहाड़ी पर युवक ने फंदा लगाया:पुलिस ढाई घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतार कर लाई; 2 दिन से लापता था
सीकर में पहाड़ी पर युवक ने फंदा लगाया:पुलिस ढाई घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतार कर लाई; 2 दिन से लापता था

सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में पहाड़ी युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक 2 दिन से लापता था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल आज सुबह दांतारामगढ़ में नीमावास की पहाड़ियों के नजदीक एक बाइक और मोबाइल पड़ा मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आसपास तलाश की। इसी दौरान पहाड़ी की चोटी पर एक पेड़ पर शव लटका दिखा।
पुलिस जब पहाड़ी की चोटी पर पहुंची तो वहां पेड़ पर शर्ट से बने फांसी के फंदे से युवक का शव लटका हुआ था। एसएचओ भवानी सिंह के अनुसार मृतक दांतारामगढ़ निवासी महावीर नायक है। जो ईद वाले दिन अपने दोस्त की बाइक लेकर गया। इसके बाद से ही वह लापता था। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिस पहाड़ी पर यह शव लटका मिला वह मिला। वह काफी ऊंचाई पर है। पुलिस को ऊपर पहुंचने और शव को वापस नीचे लाने में भी करीब दो से ढाई घंटे का समय लग गया।