आपसी कहासुनी में लाठी-सरिए से किया हमला:मौके पर पहुंची पुलिस, झगड़े का वीडियो भी आया सामने
आपसी कहासुनी में लाठी-सरिए से किया हमला:मौके पर पहुंची पुलिस, झगड़े का वीडियो भी आया सामने

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बाकरा रोड पर दो दिन पहले दो परिवारों में झगड़ा हुआ। कहासुनी के बाद एक परिवार के लोग लाठी-सरिए से दूसरे परिवार पर वार करते नजर आए। मारपीट की घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक झगड़ा कर रहे युवक मौके से जा चुके थे। ये पता नहीं चल पाए है कि झगड़ा किस वजह से हुआ, झगड़े में एक युवक को अधमरी हालत में सड़क पर डालकर चले गए।

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाकरा रोड़ पर दो परिवारों के लोग आपस में बात कर रहे थे। मामूली कहासुनी के बाद नौबत लड़ाई झगड़े तक आ गई। दूसरे परिवार के युवकों ने अजय , जीतू पर लाठी-सरिए से हमला करना शुरू कर दिया। झगड़ा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। और सड़क पर दोनों ओर से आवागमन बंद हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दूसरे पक्ष के लोग मारपीट कर फरार हो गए।
कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि झगड़े के सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर गई और एक युवक जो सड़क पर पड़ा हुआ था उसको बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं परिवार के लोगों ने रिपोर्ट दी है। जांच जारी है।
इस संबंध में अजय सिंह (22) ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भवानी सिंह, श्रवण सिंह और लोकेश ने लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। मुझे अधमरा समझकर रोड पर छोड़कर फरार हो गए। उसको छुड़वाने आए चाचा जीतू सिंह से भी मारपीट की। इससे उनके सिर में चोट आई है। वह भी बीडीके अस्पताल में भर्ती है।