[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रंगदारी नहीं दी तो फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने गाड़ी से की तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमचूरूटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

रंगदारी नहीं दी तो फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने गाड़ी से की तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद

10 लाख की रंगदारी नही दी तो गाड़ी के साथ की तोड़फोड़, रीको एरिया में युवक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर की मारपीट

चूरू : शहर के कोतवाली थाना में युवक ने 7 लोगों के खिलाफ मारपीट, जबरन 10 लाख रूपए मांगने और जान से मारने की धमकी देने को मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बूंटिया निवासी अमित उर्फ मितला जाट ने रिपोर्ट दी है कि वह अपनी गाड़ी लेकर गावं से रिको एरिया होते चूरू पहुंचा। जहां झारिया उद्योग के पास पहुंचने पर लालासर निवासी देवकरण उर्फ देवला, धंटेल निवासी गंगासिंह उर्फ गंगला, प्रदीप लादड़िया, गाजसर निवासी राकेश, भूतिया बास निवासी अमित व गाजसर निवासी प्रमोद, सुरेन्द्र सुंडिया सहित चार पांच अन्य ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी पिकअप और बोलेरो लगाकर उसे नीचे उतार लिया। जान से मारने की नियत से उन लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। जिससे पीड़ित की कमर में चोट लगी।

पीड़ित रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों ने मेरी गाड़ी के शीशे तोड़ ​​दिए। बदमाश चार-पांच दिन से मुझे जाने से मारने के लिए मेरा पीछा कर रहे ​हैं। कुछ दिन पहले भी आरोपियों ने मेरी गाड़ी का पीछा कर सांसी बस्ती में मेरी गाड़ी को टक्कर मारी थी। बदमाश मुझसे जबरन 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर अपहरण और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Related Articles