आदर्श आचार संहिता -16.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती:पिछले चुनाव के मुकाबले 16 गुणा ज्यादा कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता -16.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती:पिछले चुनाव के मुकाबले 16 गुणा ज्यादा कार्रवाई

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनूं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। पुलिस ने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 16 गुणा ज्यादा कार्रवाई की है। आचार संहिता के बाद पुलिस अब तक 16 करोड़ 56 लाख रूपए से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त कर चुकी है। जिसमें नगदी, शराब, मदार्थ पदार्थ समेत अन्य अवैध सामग्री है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में झुंझुनूं पुलिस ने 27 लाख 84 हजार 450 रूपए की सामग्री जब्त की थी। लेकिन इस बार 16 करोड़ 54 लाख 13 हजार 987 हजार रूपए की अवैध सामग्री जब्त कर चुकी है। जो पिछले चुनाव से 16 गुणा ज्यादा है।
एसपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि आचांर संहिता लगने के बाद अब तक आबकारी अधिनियम में 78 प्रकरण दर्ज कर 10861 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 15 लाख 38 हजार 665 रूपए है।
वहीं एनडीपीएस एक्ट में 10 मामले दर्ज किए है, 12 लाख 59 हजार 050 रूपए का 61.824 किलो अवैध मदाक पदार्थ जब्त किया है।
इसी तरह 1 करोड़ 69 लाख 2 हजार 760 रूपए नगदी जब्त की है। जिसमें एक करोड 54 लाख 90 हजार 600 रूपए केस जब्त कर इनकम टेक्स को सूचना दी थी। इसके अलावा अन्य 75 मामले दर्ज कर 73 वाहन समेत अन्य अवैध सामग्री जिसकी कीमत 16 करोड़ 12 लाख 4 हजार 112 रूपए है।
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल जब्ती = 27, 84,450
विधानसभा चुनाव 2023 की जब्ती = 4,06,51,256
लोकसभा चुनाव 2024 = 16,54,13,987