[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में की ज़ियारत, बोलीं- यहां दूर हो जाती है टेंशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में की ज़ियारत, बोलीं- यहां दूर हो जाती है टेंशन

अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने दरगाह शरीफ में जियारत के बाद जन्नती दरवाजे पर अपनी बेटी के साथ मन्नत का धागा बांधा।

अजमेर : अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को अपनी बेटी के साथ जियारत करने पहुंचीं। मशहूर अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने दरगाह में हाजरी दी और मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए।

ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ में जियारत के बाद जन्नती दरवाजे पर अपनी बेटी के साथ मन्नत का धागा बांधा। ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम सैयद कुतबुद्दीन सखी ने ओढ़नी और दरग़ाह शरीफ़ का तबर्रुक दिया।

ईशा कोपिकर ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह में 10-12 साल के बाद आना हुआ है। यहां आकर दिल को सुकून मिलता है और मांगी मुरादें पूरी होती हैं। यह वह स्थान है, जहां आप आओगे तो सारी दुनिया की टेंशन खत्म हो जाती है और बिल्कुल टेंशन फ़्री होकर यहां से इंसान जाता है।

ख़्वाजा साहब का आशीर्वाद बना रहे है, यही कामना करती हूं। ईशा ने बताया कि उनकी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ की भी कई फिल्में आने वाली हैं। साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म और वेब सीरीज में भी अब आप मुझे जल्दी देखेंगे।

Related Articles