[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में राजकला राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रजनीकांत मिश्रा

चिड़ावा : शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन के साथ साथ अब समाजिक संगठन भी आगे आकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे है । इसी क्रम में शेखावाटी की समाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने राजकला राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को साथ लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसको सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, अतिरिक्त प्राशसनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, प्रधानाचार्या सरोज दाधीच, एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इससे पहले ट्रस्ट के जिला प्रभारी राथेश्याम शर्मा सुखाडिया तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा व सुभाष मिश्रा ने अतिथियों का ट्रस्ट का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। रैली में छोटे छोटे बच्चे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे थे,रेली के दौरान स्कूल का स्टाफ,अधिकारी व ट्रस्ट के कार्यकर्ता भी मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में सीबीईओ कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्या सरोज दाधीच, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, एसीबीईओं सुशील कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य पूनम, सुभिता, सरला, इन्द्रा झाझड़ि़या, वरिष्ठ अध्यापक रोहिताश्व कुमार, रामकला, अध्यापक जय प्रकाश, सुमित्रा सैनी, रेशमा राव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम, आशा सहयोग मंजू, सहायिका सुलोचना व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related Articles