नीमकाथाना में निकाली गणगौर की सवारी:बैंड बाजे और डीजे पर धिरके युवतियों के कमद, सिरोही में मेला भरा
नीमकाथाना में निकाली गणगौर की सवारी:बैंड बाजे और डीजे पर धिरके युवतियों के कमद, सिरोही में मेला भरा

नीमकाथाना : नीमकाथाना धार्मिक और आस्था का पर्व गणगौर जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देर शाम ईशर-गणगौर की सवारी झांकियां निकाली गई। पंडितों ने पूजा अर्चना कर की। जिले में बड़े ही धूमधाम के साथ 16 दिन का गणगौर का पर्व मनाया गया।
विवाहिता और अविवाहित युवतियों ने ईसर गणगौर की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की। गणगौर के दिन युवतियों और महिलाओं ने डीजे और बैंड बाजो के साथ कुआं बावड़ियों से पानी हरी दूब लाकर पूजा अर्चना की। गणगौर की सवारी बैंड बाजों और डीजे की धुन पर शहर के चौक, मुख्य मार्गों से होते हुए गली मोहल्ला गणगौर चौक पर ईशर-गणगौर का स्वागत किया गया। कई जगहों पर ईशर-गणगौर के विवाह का आयोजन करवाया गया।

सिरोही में वार्षिक गणगौर का मेला भरा। मेले में ऐतिहासिक गणगौर की सवारी निकाली गई। गणगौर की सवारी सिरोही के मुख्य मार्गो से निकाली गई। उसके बाद मेले का आयोजन किया गया। मेले में महिलाओ और बच्चों ने खूब खरीददारी की।
गणेश्वर में ईश्वर गणगौर की सवार की सवारी निकाली गई, जिसमें मुख्य मार्गों से होते हुए गणेश्वर के गालव गंगा तीर्थ धाम पर पहुंची। वही गांव गावड़ी में पथवारी मोहल्ले में मेले का आयोजन हुआ। जिसमें निशानेबाजी की प्रतियोगिता आयोजित हुई।